
श्वेता तिवारी हमेशा से ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उनका वाइब्रेंट क्लोदिंग स्टाइल उन्हें हमेशा चर्चा में रखता है. ब्राइट आउटफिट्स पहनने के समर ट्रेंड को अपनाते हुए, श्वेता ने फ़िरोज़ा वन-शोल्डर मिनी ड्रेस का ऑप्शन चुना. इस फुल स्लीव ड्रेस में लेयर्ड रफ़ल डिटेलिंग और उस पर एक खूबसूरत फ्लेयर था. श्वेता ने गोल्डन हूप इयररिंग्स के साथ लुक को एक्सेसराइज़ किया है. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है, और आँखों पर लाइट मेकअप के साथ होंठों को लाइट पिंक टिंट किया है. ब्राइट समर पैलेट ट्रेंड को हमेशा से ही पसंद किया जाता है. वहीं बॉलीवुड डीवाज़ ने भी हाल ही में कुछ कलरपॉप समर आउटफिट्स को चुना. तारा सुतारिया, तमन्ना भाटिया, रकुल प्रीत सिंह कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने हमें कुछ शानदार ब्राइट आउटफिट गोल्स दिए हैं.
बॉलीवुड में अल्ट्रा-ग्लैमरस पैंटसूट का ट्रेंड आम हो गया है, और श्वेता तिवारी ने इस ट्रेंड को फैशन के साथ बखूबी अपनाया है. श्वेता तिवारी ने शीक पिंक पैंटसूट का ऑप्शन चुना, जिसमें वह किसी बॉस लेडी से कम नहीं लग रही थीं. पैंटसूट में आगे की तरफ सुनहरे बटन और पॉकेट डिटेलिंग थी. श्वेता ने बॉस-लेडी लुक को गोल्डन चोकर नेकलेस और गोल्ड में ज्योमेट्रिक ईयररिंग्स से एक्सेसराइज़ किया था. एक्ट्रेस का ये लुक सुंदर दिखने के साथ-साथ किसी भी बिज़नेस मीटिंग के लिए परफेक्ट है. इससे पहले दीपिका पादुकोण, हिना खान, सोनाली बेंद्रे, अनुष्का शर्मा जैसे सितारों ने बेहद स्टाइलिश ढंग से पैंटसूट पहना था.
यहां श्वेता तिवारी ने स्ट्रीट स्टाइल फैशन को चुनकर बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने हाई-वेस्ट शॉर्ट्स के साथ शीयर मैक्सी टॉप और ब्लैक ब्रालेट पहनी थी. फुल-स्लीव सी-थ्रू टॉप में रेड और ग्रीन कलर में कढ़ाई वाले ब्राइट गुलाब और हेमलाइन पर रफ़ल डिटेलिंग के साथ टाई-अप डिटेलिंग थी. इस आउटफिट के साथ श्वेता तिवारी ने थाई-हाई ब्लैक जूते पहने हैं. साथ ही श्वेता ने ग्रीन कलर के इयररिंग्स को चुना है. श्वेता ने अपने सिल्की बालों को खुला रखा है, उन्होंने ग्लॉसी लिप कलर के साथ मिनिमल मेकअप किया है.
आप भी श्वेता तिवारी की वार्डरोब चॉइसेस के साथ खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं