धड़क (Dhadak) एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) 31 जुलाई रात को वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स (Vogue Beauty Awards 2018) में पहुंची. इस दौरान जाह्नवी ने पहली बार कूट्यॉर ड्रेस पहनी. डिज़ाइनर लेबल राल्फ एंड रूसो के इस ऑफ शोल्डर फेदर गाउन में वो बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. जाह्नवी के इस लुक को उनकी बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया.
इस दौरान जाह्नवी कपूर को फ्रेश फेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. बॉलीवुड में एंट्री के बाद यह जाह्नवी का पहला अवॉर्ड है, जिसे उनकी मम्मी के बेस्ट फ्रेंड्स में से एक डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने उन्हें दिया.
पहली बार मैगज़ीन कवर पर सुहाना, हॉट अंदाज देख पापा शाहरुख बोले Hello Suhana Khan!
इस बात में कोई शक नहीं कि वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स (Vogue Beauty Awards 2018) में जाह्नवी कपूर सबसे खूबसूरत लग रही थीं. जहां सभी इस नाइट में रेड और ब्लैक आउटफिट्स में नज़र आए. वहीं, जाह्नवी गॉर्जियस ग्रे गाउन में वहां पहुंची. ठीक सोनम कपूर की ही तरह स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने अपना जादू जाह्नवी पर भी बिखेरा और उन्हें इस अंदाज में स्टाइल किया. यह लुक इसीलिए भी खास रहा क्योंकि फिल्म धड़क में एक राजस्थानी लड़की का किरदार निभाते हुए और प्रमोशन दोनों की वक्त जाह्नवी इंडियन-फ्यूज़न आउटफिट्स में नज़र आई थीं. आप खुद ही देखिए जाह्नवी कपूर के इस सुपर स्टाइलिस्ट अंदाज को.
साउथ एक्ट्रेस का ये Saree अवतार देख, आप भी साड़ी पहनने पर हो जाएंगी मजबूर
सुहाना खान का रेड 'HOT' अवतार, लंदन में कुछ ऐसे मना रही हैं छुट्टियां
Sonam Ki Shaadi: जब दादी को देख सोनम की आंखें हुईं नम, अनिल कपूर ने किया अपने समधी के साथ भांगड़ा
आपको बता दें 31 जुलाई रात को वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स (Vogue Beauty Awards 2018) हुए. इस अवॉर्ड में जाह्नवी कपूर, शाहरुख खान, सैफ अली खान, कटरीना कैफ, ईशा गुप्ता, कंगना रनोत, विद्या बालन, रवीना ठंडन, दिया मिर्जा, यामी गौतम, सागरिका घाटगे, जहीर खान और सोनल चौहान, सोनाक्षी सिन्हा, राजकुमार राव, नूरा फतेह, डेजी शाह, नुसरत भरूचा, इलियाना डिक्रूज़, रिचा चढ्ढा और मल्लिका शेरावत पहुंचे.
VIDEO: जश्न की 'आइटम' रात
Commentsफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.