स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में बॉलीवुड स्टार काजोल कुछ खास नहीं कर पाती हैं. ऐसा बहुत कम ही हुआ है जब उनके स्टाइल की तारीफ की गई हो. लेकिन काजोल इतनी बेहतरीन अदाकारा हैं कि उनकी एक्टिंग हर चीज़ की भरपाई कर देती है. काजोल आमतौर पर सिंपल स्टाइल में दिखाई देती हैं लेकिन हाल ही में वो ऐसे अंदाज में नजर आईं कि बस पूछिए मत.
'स्वीटी' ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, तस्वीरें देख फैन्स बोले...Too Hot!
दरअसल, काजोल की आने वाली फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया. यह फिल्म सात सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म मॉर्डन पेरिंटिंग की कहानी है जो एक सिंगल मदर और उसके बेटे के ईर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में काजोल के अलावा नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी भी हैं.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर काजोल ने अपने फैशन गेम को काफी सीरियसली लिया और इस बार वह बेहद दिलकश अंदाज में नजर आईं. काजोल ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फेवरेट डिजाइनर अनामिका खन्ना की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी. साड़ी का लुक बेहद यूनीक था, जिसे अलग अंदाज में ड्रेप किया गया था. साड़ी के साथ एक लॉन्ग स्लीव जैकेट भी थी जो कि अनामिका खन्ना का सिग्नेचर स्टाइल है. साड़ी सनशाइन येल्लो कलर की थी, जिसमें गोल्डन वर्क किया गया था और बॉर्डर भी काफी चौड़ा और चमकीला था.
इस साड़ी के साथ काजोल ने बेहद सिंपल ऐसेसेरीज पहनी थीं जिनमें न्यूड पम्प्स, कुछ अंगूठियां और चंकी ईयरिंग्स शामिल हैं. उन्होंने न्यूट्रल मेकअप, ग्रीन नेलपेंट, ब्राउन लिपस्टिक के साथ बालों को हल्का कर्ल किया हुआ था. अगर कुल मिलाकर कहें तो काजोल के इस पूरे लुक को हमारी ओर से पूरे नंबर मिलते हैं.

हालांकि काजोल का आउटफिट काफी हेवी था इसके बावजूद उन्होंने इसे काफी अच्छे से कैरी किया.

फिल्म 'हेलीकॉप्टर ऐला' का ट्रेलर
Commentsफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.