विज्ञापन
This Article is From May 16, 2022

रेड मिडी ड्रेस में कंगना रनौत का दिखा बेहद स्टाइलिश लुक

कंगना रनौत स्टाइलिश रेड मिडी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.

रेड मिडी ड्रेस में कंगना रनौत का दिखा बेहद स्टाइलिश लुक

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में बिजी हैं, इस दौरान उन्हें कई बार स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में देखा गया है. एक्ट्रेस के आउटफिट्स और वॉर्डरोब के साथ उनके एक्सपेरिमेंट करने की खूब तारीफ हो रही है. इस बार कंगना ने हाउस ऑफ सीबी के क्लोदिंग ब्रांड हाउस की हॉट रेड मिडी ड्रेस को चुना. विंटेज-इंस्पायर्ड स्ट्रैपी ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ एक कोर्सेट टॉप था और उसके बाद एक बॉडीकॉन लोअर था जिसे कंगना ने अच्छी तरह से टोन मेकअप के साथ पहना. अपने बालों को बीची वेव्स लुक देते हुए कंगना ने विंग्ड आईलाइनर, एम्पल मसकारा, शिमरिंग आईलिडस और डीप रेड लिप कलर के साथ ग्लैमरस मेकअप का ऑप्शन चुना. उन्होंने आउटफिट के साथ जाने के लिए रेड कलर में एम्बेलिश्ड हील्स को पहना. हमने उनके अब तक के सभी क्लोसेट चॉइस को नोट किया है और ये यकीनन लिस्ट में हमारे कई पसंदीदा आउटफिट में से एक है.

फिल्म धाकड़ के दिल्ली प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत ने एक आइवरी पैंटसूट चुना, जिसमें एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. फुल-स्लीव बटन-डाउन ब्लेज़र में फ्रंट की तरफ पॉकेट डिटेलिंग थी. इसे उन्होंने उसी कलर के शेड में वाइड लेग पैंट के साथ पेयर किया था. पूरे आउटफिट में ब्राउन पिनस्ट्रिप थे. कंगना ने अपने बालों को एक स्लीक पोनीटेल में बांधा और ग्लॉसी लिप्स के साथ न्यूड मेकअप किया. उन्होंने आउटफिट को गोल्ड हूप इयररिंग्स और न्यूड हील्स के साथ एक्सेसराइज़ किया.

कंगना रनौत ने एक प्रमोशनल इवेंट के लिए चेकर्ड को-ऑर्ड सेट को चुना था, उनके इस लुक ने काफी सुर्खियां हासिल की थीं. को-ऑर्ड सेट में ऑरेंज और ग्रीन कलर में मिडी स्कर्ट के साथ तीन-चौथाई स्लीवड बटन-डाउन ब्लेज़र शामिल था. को-ऑर्ड सेट स्टूडियो मूनरे का था. कंगना ने आउटफिट को गोल्डन चोकर नेकलेस के साथ ग्लैम टच दिया और इसे न्यूड हील्स के साथ पेयर किया. अपने खूबसूरत घुंघराले बालों को खुला छोड़ते हुए कंगना ने ग्लॉसी लिप कलर के साथ न्यूड मेकअप किया. हम स्ट्राइकिंग आउटफिट से पूरी तरह से दंग हैं.

हम कंगना रनौत के वॉर्डरोब के साथ उनके एक्सपेरिमेंट को खूब पसंद कर रहे हैं और उनके अधिक लुक्स देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: