ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो किसी भी आउटफिट को स्टाइलिश बना देने का हुनर रखते हैं, लेकिन करीना कपूर को स्टाइल इंस्पिरेशन कहना गलत नहीं होगा. करीना फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम' के बाद से हर किसी की सैसी पू बन गई हैं. हाल ही में यूनाइटेड नेशंस यंग चेंजमेकर्स कॉन्क्लेव में करीना ने ऑल ब्लैक आउटफिट लुक के साथ इवेंट में शिरकत की. करीना का ये लुक बेहद शानदार था. उन्होंने डिज़ाइनर हर्व लेज़र के क्रिस-क्रॉस ओपन बैक के साथ शीक ब्लैक जंपसूट पहना था, जिसे उन्होंने मिशो डिज़ाइन के गोल्ड इयररिंग्स के साथ पेयर किया था. उनका स्मोकी आई मेकअप उनकी लुक को पूरा कर रहा था. किसी भी ओकेजन के लिए करीना का ये लुक बेस्ट है.
मोनोक्रोम स्टाइल हमेशा ट्रेंड में रहता है. करीना कपूर का वैगन स्टाइल मंत्रा इस लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा है. ऑरेंज कलर आउटफिट के साथ उन्होंने चंकी गोल्ड इयररिंग्स को चुना है, जो उनकी लुक को कम्पलीट कर रहा है. उनका ये पेटेंट मोनोक्रोम स्टाइल वाकई कमाल का है.
मोनोक्रोम के लिए करीना का प्यार इस बीच आउटफिट लुक में भी देखा जा सकता है. व्हाइट येलो स्विमवियर में करीना कमाल की लग रही हैं. उन्होंने कम ज्वेलरी के साथ मेकअप को सिंपल रखा है.
मोनोक्रोम किसी भी दिन के लिए परफेक्ट स्टाइल है. इससे आपकी लुक में भी सेक्विन बना रहता है.
करीना कपूर का मोनोक्रोम लुक इतना शानदार है कि उनकी जितनी तस्वीरें देख ली जाएं उतनी कम है. करीना वाकई मोनोक्रोम लुक की दीवानी हैं.
Commentsफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.