करीना कपूर खान आज 38 साल की हो गईं. उन्होंने अपने जन्मदिन का जश्न अपने बेहद ही करीब लोगों के साथ सेलिब्रेट किया. 21 सितंबर रात ही में करीना ने पापा रणधीर कपूर, मां बबीता, पति सैफ अली खान, बहन करिश्मा कपूर, ननद सोहा अली खान उनके पति कुणाल खेमू और शशि कपूर के बेटे, बेटी और पोते के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान करीना सिंपल डेनिम और टी-शर्ट में दिखीं. वहीं, उनके बेटे तैमूर अली खान इस पार्टी से गायब रहे. वहीं, करीना कपूर खान का केक भी उन्हीं की तरह हटके था. इस केक पर ब्लैक ड्रेस में करीना वाइन ग्लास के साथ दिखीं.
करीना ने बिकिनी पहन की स्विमिंग तो तैमूर पापा सैफ के साथ उतरे समुद्र में, देखें फोटोज़
सोहा अली खान ने अपने सोशल अकाउंट पर एक ब्लूमबर्ग वीडियो भी शेयर किया. जिसमें रात को पार्टी में मौजूद सभी लोग एन्जॉय करते दिखे. वहीं, इस पार्टी के बाद सैफ अली खान का करीना कपूर के पापा और मम्मी को बाय बोलने का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
करीना कपूर ने पहना 30 किलो का लहंगा, बोलीं इतना भारी कि गायब लग रहा है शरीर का ये हिस्सा
इन वीडियोज़ के अलावा इस पार्टी की और भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें सबसे बेस्ट करीना कपूर और करिश्मा कपूर दोनों की पापा रणधीर और मां बबिता के साथ फोटोज़ हैं. क्योंकि ऐसा बहुत कम बार होता है जब ये करीना कपूर और करिश्मा कपूर अपने पापा-मम्मी के साथ दिखें.
आप भी देखिए करीना कपूर के जन्मदिन की ये खास तस्वीरें.
खुल गया करीना कपूर की फिट बॉडी का राज़, Video में दिखाया सीक्रेट
Comments
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.