करीना कपूर खान ने अपनी ब्यूटी लाइन 'करीना कपूर खान बाय लैकमे एब्सलूट' (Kareena Kapoor Khan by Lakme Absolute) की शुरुआत की है. इस मेकअप लाइन में चीक कॉन्ट्यूर (Cheek contour), फेस कॉन्ट्यूर (Face Contour), पाउट डिफाइनर (Pout Definer), लिप डिफाइनर (Lip Definer), आई डिफाइनर (Eye Definer), बो डिफाइनर (Bow Definer) और मक्सारा (Mascara) जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. इस मेकअप लाइन के प्रोडक्ट्स 800 से 1500 रुपये के बीच में अवेलेबल हैं.
करीना कपूर ने पहना 30 किलो का लहंगा, बोलीं इतना भारी कि गायब लग रहा है शरीर का ये हिस्सा
करीना कपूर के ये सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स उन्हीं की तरह काफी बोल्ड हैं. करीना ने अपनी इस लाइन के बारे में कहा, मैं काफी सालों से लैकमे ब्रैंड का चेहरा रही हूं और अब इसके लिए मेरा प्यार और बढ़ा है. मेकअप के लिए मेरे प्यार से हर कोई वाकिफ है और आज मैं अपने खुद के पहले मेकअप कलेक्शन को लेकर बहुत इमोशनल महसूस कर रही हूं. इस रेंज में मेरे मनपसंद शेड्स और टेक्स्चर मौजूद हैं. मैं इस कलेक्शन को लेकर काफी एक्साइटेड हूं और उम्मीद करती हूं कि ये हर महिला को पसंद आएगा.
VIRAL VIDEO: जब कैमरे को देख Taimur Ali Khan रोक नहीं पाए हंसी
करीना ने आगे कहा कि अपनी मेकअप रेंज को लॉन्च करना हमेशा से मेरी विश लिस्ट में रहा है और आज ये सपना पूरा हो रहा है. इस रेंज में हर मूड के लिए शेड्स मौजूद हैं.
पत्नी करीना और बेटे तैमूर ने सैफ अली खान को Kiss करने से किया इनकार, लेकिन क्यों?
बता दें बॉलीवुड में अभी तक सिर्फ सनी लियोन ने ही अपनी मेकअप लाइन शुरू की थी. इनके अलावा बॉलीवुड की कोई ऐसी एक्ट्रेस नहीं जिन्होंने खुद का मेकअप कलेक्शन लॉन्च किया हो. अब सनी के बाद करीना कपूर ने लैकमे के साथ मिलकर मेकअप प्रोडक्ट्स मार्केट में उतारे हैं.
खुल गया करीना कपूर की फिट बॉडी का राज़, Video में दिखाया सीक्रेट
करीना कपूर खान के इस कलेक्शन में फेस कॉन्ट्यूर (Face Contour) 6 शेड्स में मौजूद है, जिसकी कीमत है 1300 रु.

4 शेड्ड में मौजूद है ये चीक कॉन्ट्यूर (Cheek contour), इसकी कीमत है 1300 रु.

6 शेड्स में मौजूद वाटरप्रूफ आई डिफाइनर (Eye Definer), कीमत 900 रुपये.

1100 रुपये की कीमत में मौजूद मस्कारा


800 रुपये की कीमत में मौजूद बो डिफाइनर (Bow Definer)

900 रुपये में 6 शेड्स में अवेलेबल है ये लिप डिफाइनर (Lip Definer)
Comments
Credit : Swirlster Staff
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.