सेलिब्रिटीज का मेकअप और लुक हमेशा से ही उनके फैंस के बीच टॉक ऑफ द टाउन रहता है. टाइम के साथ साथ फैशन लगातार बदलता रहता है और सेलेब्स ट्रेंड सेटर होते हैं. करीना कपूर खान कॉन्टोर्ड चीक्स और जॉलाइन के लिए, कैटरीना कैफ अपने ग्लोसी पाउट और दीपिका पादुकोण अपने विंग्ड आइलाइनर के लिए खासी मशूहर हैं. वहीं आलिया भट्ट किसी एक चीज के लिए नहीं बल्कि अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने के कारण फैशन क्रिटिक्स के बीच तारीफ बटोरती रहती हैं. रेड कार्पेट इवेंट हो या स्टार वेडिंग्स, जिम लुक या फिर किसी फिल्म का प्रोमोशनल इवेंट आलिया हर लुक को बेहद शानदार तरीके से कैरी करती हैं. कई बार आलिया कभी अपने हाइलाइट आई मेकअप से तो कभी पीच और पिंक स्टबल लिप्स से फैंस को खासा इंप्रेस करती रहती हैं.
मेकअप क्रेजी अपनाएं ये 5 तरीके, क्वारंटाइन में लंबे वक्त तक चलेंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स
8 बार जब आलिया भट्ट ने अपने मेकअप लुक से सभी को इंप्रेस कर लिया है
आलिया भट्ट अक्सर ही अपनी लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. यहां हम आपको उनके 8 सबसे जबरदस्त मेकअप लुक्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
परफेक्ट स्प्रिंग लुक के लिए आप आलिया भट्ट के इस लुक से काफी मदद ले सकते हैं. इसके लुक के लिए आलिया ने लैवेंडर टोन की लाइट ड्रेस पहनी थी. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मिडिल पार्टिशियन करके खुले बालों को पीछे किया हुआ था.
अवॉर्ड इवेंट के लिए आलिया भट्ट का ये लुक भी परफेक्शन से कम नहीं है. इस दौरान आलिया भट्ट ने स्पोर्ट पीच टोन आई मेकअप किया हुआ था. इस लुक में आलिया ने अपने हेयरस्टाइल को भी हाइलाइट किया था.
आलिया के ट्रेडिशनल लुक ने भी खूब तारीफ बटोरी थी. डिफाइन आइ मेकअप, न्यूड लिप कलर, रेडिएंड स्किन मेकअप के साथ आलिया ने अपने इस लुक को हैवी मांग टीका और बिंदी से पूरा किया था.
इसके साथ ही आलिया का नो मेकअप मेकअप लुक भी फैंस को खासा पसंद आता है. इस लुक के लिए आलिया ने पेस्टल टोन आई मेकअप किया था. इसके साथ ही पीच लिप्स ने उनके इस लुक में जान डाल दी थी. हेयर स्टाइल के आलिया ने पोनी चूज किया था.
फ्रैश लुक की बात करें तो आलिया का ये लुक भी खासा मशहूर है. पीच टोन आई मेकअप को आलिया ने चीक और लिप के हाईलाइट मेकअप लुक के साथ सपोर्ट किया था. इसके साथ ही मैसी हेयरस्टाइल ने आलिया के इस लुक में चार चांद लगा दिए थे.
बात करें नाइट लुक की तो आप आलिया के इस लुक से नजर ही नहीं हटा पाएंगे. रेडिएंट स्किन के साथ आंखो के चारों ओर लाइट डेफिनेशन से आलिया ने इसे कहीं ज्यादा चमकदार बना दिया था. इसके साथ ही उन्होंने इस नाइट लुक को पीच लिप कलर से पूरा किया था.
आलिया हर अवॉर्ड इवेंट में ग्लैमर का तड़का लगा देती हैं. कुछ ऐसे ही एक्सपेरिमेंट उन्होंने इस लुक के साथ किया था. कॉन्टोर्ड चीक मेकअप के साथ आलिया ने इस दौरान स्मोकी आई मेकअप और रेट्रो पोनीटेल के साथ पूरा किया था.
हम आपके लिए लेकर आए हैं आलिया का अब तक का सबसे अच्छा लुक. इसमें आलिया ने मैसी ब्रेड हेरस्टाइल से लुक को हाइलाइट किया था. इसके साथ ही पीच चीक्स और लाइम मेकअप लुक उन्होंने बेहद शानदार बना रहा था. इस दौरान आलिया ने न्यूड लिप कलर का इस्तेमाल किया था.
आलिया का जवाब नहीं.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.