बालों का झड़ना और उनकी बेहतर ग्रोथ की समस्या का ज्यादातर लोग सामना करते हैं. इस समस्या के कारण लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स या होम रेमेडीज का इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन फिर भी बेस्ट रिजल्ट पाना काफी मुश्किल हो जाता है. बालों के लिए ब्लैक सीड और ओनियन जूस का इस्तेमाल काफी बेहतर माना जाता है, पर आज हम आपको इस नुस्खे से हटकर एक अलग नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में काफी कारगर साबित हुआ है. हम बात कर रहे हैं राइस वाटर की, जिसे बालों और ब्यूटी के लिए लंबे समय से इस्तेमाल में लिया जा रहा है. राइस वाटर की मदद से बालों को मजबूत तो बनाया जा सकता है साथ ही उनकी बेहतर ग्रोथ में भी मदद मिलती है. हम आपको ऐसे 10 प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे, जिनमें राइस वाटर के गुण मौजूद हैं.
बालों की बेहतर ग्रोथ और उन्हें झड़ने से रोकने इन 10 राइस वाटर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
1. WishCare Fermented Rice Water Hair Mask
इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से आप बालों में स्मूथनेस लाने के अलावा उनकी शाइन भी बढ़ा सकेंगी. खास बात है कि आप इसका डेली यूज कर सकती हैं.
खासियत
इसमें मिनरल ऑयल और सल्फेट नहीं है
ये सभी तरह के बालों पर लगाया जा सकता है
कॉन्स
ये बालों के झड़ने को सीधे रोकने में सक्षम नहीं
2. Pantene Advanced Hair Fall Solution Anti Hair Fall Shampoo
इस शैम्पू में राइस वाटर के अलावा कई विटामिन मौजूद हैं, जो बालों को मजबूती देने के अलावा उनका झड़ना भी कम करते हैं.
खासियत
इसे आसानी से यूज किया जा सकता है
इसकी खुशबू बेहतरीन है
कॉन्स
बेहतर रिजल्ट के लिए इसका लंबे समय तक यूज जरूरी है
3. Raw Elementz Coconut & Rice Water Hair Shampoo
इस शैम्पू में राइस वाटर के अलावा कोकोनट और बायोटिन के गुण मौजूद हैं, जो बालों को हेल्दी बनाते हैं और उनसे डलनेस दूर करते हैं.
खासियत
इसमें सल्फेट मौजूद नहीं है
ये कमजोर और पतले बालों को रिपेयर करता है
कॉन्स
दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ इस्तेमाल थोड़ी दिक्कत कर सकता है
4. Herb Island Rice Water Hair Mask
इस हेयर मास्क में राइस वाटर के अलावा प्याज का रस भी मौजूद है जो बालों को मजबूत, शाइनी और बेहतर पोषण देता है.
खासियत
ये बालों को बेहतर ग्रोथ के लिए मददगार है
कॉन्स
इसका इस्तेमाल दूसरे हेयर ग्रोथ प्रोडक्ट्स के साथ किया जाना जरूरी है
5. WishCare Fermented Rice Water Shampoo
इस शैम्पू में राइस वाटर, ओलिव ऑयल, रोजमैरी और ब्लैक पैपर के गुण मौजूद हैं. ये फॉर्मूला बालों को मजबूती देने में सक्षम है.
खासियत
इसमें मिनरल ऑयल और सल्फेट नहीं है
इसकी खुशबू बेहतरीन है
कॉन्स
इसके इस्तेमाल के बाद बालों में रूखापन महसूस हो सकता है
बेहतर निखार के लिए घर पर ही अपनाएं ये 5 बेहतरीन टिप्स
6. KTein Heat Protection Spray
बालों में हीट प्रोडक्ट के इस्तेमाल के दौरान राइस वाटर से बने इस स्प्रे से उन्हें डैमेज होने से बचाया जा सकता है.
खासियत
कंडीशनर की कमी को पूरा करता है
इसमें अल्कोहल और सल्फेट मौजूद नहीं
कॉन्स
ये हेयर ग्रोथ को टारगेट नहीं करता
7. WishCare Fermented Rice Hair Oil
इस नॉन स्टिक हेयर ऑयल में राइस, विटामिन ई और कोकोनट ऑयल के गुण मौजूद हैं, जो बालों की शाइन को बढ़ाने के अलावा उन्हें मजबूती भी देते हैं.
खासियत
एप्लिकेटर के साथ इसका यूज किया जा सकता है
सभी तरह के बालों पर कारगर है
कॉन्स
बेहतर रिजल्ट के लिए इसका लंबे समय तक यूज जरूरी है
8. Anyanang Rice Water Aloe Vera Shampoo
इस शैम्पू की खासियत है कि ये राइस वाटर से तो बना ही है साथ ही इसमें एलोवेरा भी मौजूद है, जो सिर की जड़ों को साफ रखता है और मजबूती भी देता है.
खासियत
इसमें सल्फेट मौजूद नहीं
कॉन्स
इसका मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है
9. WishCare Fermented Rice Water Conditioner
इस हेयर कंडीशनर में बालों को मजूबीत और ग्रोथ देने का फॉर्मूला मौजूद हैं. ये बालों की धूल-मिट्टी से तो बचाता ही है, साथ ही उन्हें पोषण भी देता है.
खासियत
इसमें नेचुरल इंग्रेडिएंट्स मौजूद हैं
इसकी खुशबू अच्छी है
कॉन्स
इसका इस्तेमाल दूसरे हेयर ग्रोथ प्रोडक्ट्स के साथ किया जाना जरूरी है
10. Pantene Advanced Hair Fall Solution Anti Hair Fall Conditioner
इस कंडीशनर में राइस वाटर के अलावा कई विटामिन मौजूद हैं, जो बालों को मजबूती देने के अलावा उनका झड़ना भी कम करते हैं.
खासियत
इससे 14 दिनों में रिजल्ट पाया जा सकता है
कॉन्स
इसकी मात्रा काफी कम है
Commentsइन 10 बेस्ट हेयर सीरम से पाएं सिल्की हेयर, बालों का झड़ना भी होगा कम!
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.