चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में मेकअप अहम रोल निभाता है, लेकिन इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाल टूल्स को मेनटेन किया जाना भी बहुत जरूरी होता है. ब्यूटी किट में मौजूद मेकअप ब्रश को ज्यादातर लोग टूल की तरह इस्तेमाल करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा लेते हैं, लेकिन इन्हें साफ कैसे किया जाना चाहिए ये बहुत कम लोग ही जानते हैं. खास बात है कि मेकअप ब्रश को साफ करने से आपकी स्किन को भी फायदा पहुंचता है. दरअसल, हम आप मेकअप ब्रश को वॉश कैसे किया जाना चाहिए इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
जानें क्यों है मेकअप ब्रश को वॉश करने की जरूरत
अगर आपको ये याद नहीं है कि आपने आखिरी बार मेकअप ब्रश को कब वॉश किया था, तो देर न करें और अभी उन्हें वॉश करें. दरअसल, इन ब्रश में ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा कैरी ऑयल, ग्रीमे व अन्य कैमिकल भी मौजूद रहते हैं. इस वजह से मेकअप ब्रश को वॉश न किए जाने पर वे हार्ड तो होते ही हैं साथ ही ये स्किन पर इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ा देते हैं. बेस मेकअप में इस्तेमाल किए जाने वाले ब्रश को हर बार वॉश किया जाना बेहद जरूरी होता है.
ऑरेंज पील से बने फेस पैक स्किन के लिए हैं बेहद फायदेमंद

मेकअप ब्रश को साफ किया जाना है बेहद जरूरी
कैसे मेकअप ब्रश को किया जाना चाहिए वॉश?
अगर आप मेकअप ब्रशे को वॉश करने के तरीके की तलाश में हैं, तो इन्हें कई आसान के तरीकों का अपनाकर साफ रखा जा सकता है. पानी और सामान्य साबुन भी आपकी इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. अब इसके बाद सिलिकॉन क्लीनिंग का लेवल आता है. साथ ही आप इसके लिए मेकअप क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बस आपको बेसिक स्टेप फॉलो करने आने चाहिए.
ब्रश के ब्रिसल्स को पानी में धोएं
जब ब्रश गीला हो उस दौरान उसे साबुन से धोएं. आप इसकी जगह फेस वॉश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
अब ब्रश को पानी से धोएं और अपनी उंगलियों की मदद से गंदगी को साफ करें.
इसके बाद ब्रश के ब्रिसल्स को ड्राई होने के लिए छोड़ दें और उसके बाकी हिस्से को कपड़े से साफ करके सूखा दें.
Comments
इन 5 लिप स्क्रब को अपनी ब्यूटी किट में जरूर करें शामिल
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.