क्या आपको लगता है कि स्किन केयर को रूटीन का हिस्सा बनाना काफी है. अगर आप ऐसा सोचते हैं तो ये गलत होगा. क्योंकि स्किन केयर के साथ हेयर केयर भी बेहद जरूरी है. आज हम आपको हेयर ग्रोथ में एलोवेरा का रोल और उसके फायदे बताने जा रहे हैं. एलोवेरा की बात की जाए तो ये हेल्थ के लिए कई मायनों में फायदेमंद है, फिर चाहे वो स्किन केयर हो या अंदरूनी समस्या हो. खास बात है कि स्किन और हेल्थ के अलावा एलोवेरा हेयर केयर में भी फायदेमंद साबित होता है. इससे बालों को मजबूती देने के अलावा उनकी बेहतर ग्रोथ में भी मदद मिलती है. हम आपको ये भी बताएंगे की आपको हेयर ग्रोथ के लिए एलोवेरा का किस तरह से इस्तेमाल करना है.

जानें एलोवेरो के फायदे
अपने स्किन केयर के साथ साथ हेयर केयर के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल आज ही शुरू करें.
एलोवेरा सिर में खुजली को खत्म करता है
एलोवेरा में ऐसे गुण मौजूद हैं, जो स्कैल्प यानी बालों की जड़ों में होने वाली खुजली को खत्म करने में मदद करते हैं. स्कैल्प में होने वाला डैंड्रफ और खुजली आपको काफी परेशान कर सकते हैं, लेकिन एलोवेरा इस प्रोबल्म को कम करने में आपकी मदद करेगा.
सिर में ऑयल को करता है बैलेंस
जिन लोगों के सिर में ऑयल ज्यादा बनने की समस्या रहती है उनके लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल, एलोवेरा में सिर में मौजूद ऑयल को बैलेंस करने की एबीलिटी मौजूद होती है.
बालों की ग्रोथ में करता है मदद
एलोवेरा में ऐसे एंजाइम मौजूद होते हैं, जो डेड सेल्स को रिपयेर करते हैं. इस कारण बालों की बेहतर ग्रोथ होती है. साथ ही एलोवेरा से बालों का झड़ना भी कम होता है.
इन हेयर केयर ट्रिक्स और स्टाइलिंग टिप्स से बालों को बनाए खूबसूरत!
हेयर ग्रोथ के लिए एलोवेरा क्यों हैं बेस्ट
बालों की ग्रोथ की बात की जाए तो एलोवेरा का इस्तेमाल इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है. दरअसल, इसमें मौजूद एंजाइम बालों को बेहतर पोषण के अलावा उन्हें मजबूत भी बनाते हैं. इतना ही नहीं बालों की ग्रोथ के अलावा एलोवेरा के कारण उनका झड़ना भी कम हो जाता है.
हेयर ग्रोथ के लिए एलोवेरा का ऐसे करें इस्तेमाल
बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कई अलग-अलग तरीकों में किया जा सकता है. जानें उनके बारे में...
हेयर ग्रोथ के लिए घर पर ही अपनाएं ये टिप्स
1. एलोवेरा और कास्टर हेयर ऑयल
तीन छोटे चम्मच एलोवेरा और 4-5 चम्मच कास्टर ऑयर को मिलाएं. इस मिश्रण को बालों में लगाएं और इसकी सिर में मसाज करें. इसे दो से तीन घंटे सिर में ही लगा रहने दें और फिर गर्म पानी से धो लें. ऐसा एक हफ्त में एक बार जरूर करें.
2. एलोवेरा और मेथी दाना हेयर मास्क
करीब तीन छोटे चम्मच मेथी दाना को रातभर पानी में रखा रहने दे और अगले दिन ब्लैंड करके इसका पेस्ट बना लें. अब इसमें तीन छोटे चम्मच एलोवेरो जेल मिलाएं. इसे बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं और एक घंटे के लिए लगा रहने दें. अब ठंडे पानी से धो लें और महीने में दो बार ऐसा करें.
3. एलोवेरा और टी ट्री ऑयल हेयर मास्क
करीब 4-5 छोटे चम्मच एलोवेरा जेल और तीन ड्रॉप टी ट्री ऑयल की लें. इसमें 4 बूंद आर्गन ऑयल की भी मिलाएं. इन सभी को अच्छे से मिलाने के बाद बालों की जड़ों में लगाएं और तीन घंटे के लिए लगा रहने दें. अब गर्म पानी से सिर को धो लें. ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें.
Commentsअपने ब्यूटी रूटीन में आज ही शामिल करें ये हेयर ऑयल, मिलेगा फायदा!
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.