ट्रेंड मार्केट में आते रहते हैं और जाते रहते हैं मगर कई ट्रेंड हमेशा के लिए लोगों के जाते हैं. ओंब्रे नेल्स से लेकर पॉइंटेड शार्प नेल्स, हमनें नेल-आर्ट का एक एवलूशन देख लिया है. कई नेल-आर्ट लोगों के फेवरेट बन गए तो कई फैशन से ऑउट हो गए. कई तो ट्रेंड में आने के बाद भी ट्राई नहीं किए गए. मगर डक नेल-आर्ट दोबारा ट्रेंड्स की दुनिया में एंट्री ले चुका है. यह टिप्स की तरफ ब्रॉड होते हैं, एक तरह से कहा जाए तो लंबे स्क्वेयर नेल्स. इन्हें फ्लेयर नेल्स भी कहा जाता है. पहले भी इसका काफी क्रेज़ देखा गया था और अब फिर से डक नेल्स का ट्रेंड वापस आ गया है. ओंब्रे नेल्स से लेकर मोनोक्रोम पैटर्न और भी बहुत स्टाइल्स के डक नेल-आर्ट की एक खास लिस्ट हम आपके लिए ले कर आए हैं.
डक नेल-आर्ट दोबारा ट्रेंड्स की दुनिया में छाया हैं
इन डक नेल-आर्ट पर एक नज़र डालें!
1. मोनोक्रोम जादू
कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किस फैशन की बात कर रहे हैं, मोनोक्रोम स्टाइल हाल ही में हिट रहा है और इस बात से हर कोई सहमत है. डक नेल ट्रेंड के फैशन वर्ल्ड में वापसी के साथ, हमें मोनोक्रोम नेल आर्ट को जरूर ट्राई करना चाहिए और यह हॉट पिंक सॉलिड नेल लुक हर दिन स्टाइल में स्लेजिंग के लिए बिलकुल परफेक्ट है.
2. ओंब्रे लव
एक और ट्रेंड जो सबके स्टाइल में छाया हुआ है, यह कोई और स्टाइल नहीं बल्कि ओंब्रे नेल-आर्ट स्टाइल है. खासकर लैवेंडर, गुलाबी और नियॉन जैसे रंगों के साथ इसका टेक्सचर इतना निखर कर आता है कि क्या कहें. इस तरह के नेल आर्ट स्टाइल आपकी गर्ल गैंग या ब्रंच आउटिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
3. ग्लिटर इफ़ेक्ट
ग्लिटर किसी भी चीज में ब्लिंग फैक्टर जोड़ता है और जब बात नेल आर्ट की हो तो ग्लिटर जरूर ट्राई करना चाहिए. आप दो नेल्स पर ग्लिटर की कोटिंग कर बाकी के नेल्स को मोनोक्रोम इफ़ेक्ट के साथ एक बैलेंस टच दे सकते हैं.
4. स्टोन ऐमबेडस
स्टोन्स बहुत खूबसूरत होते हैं,लेकिन आपको शायद नेल्स पर स्टोन्स लगाने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं. लेकिन फैशन और ट्रेंड के हिसाब से चलने के लिए आपको इस तरह के नेल-आर्ट स्टाइल को जरूर ट्राई करना चाहिए.
Commentsफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.