Kriti Sanon was spotted in a breezy peach suit at the airport
हफ्ते या दो हफ्ते में ऐसा मन होता है जब आपको कमफर्टेबल सूट-सलवार पहनने का मन करे. वो टाइट डेनिम और फिटेड पैंट्स को साइड रख, ये आरामदाक अहसास सलवार सूट को और भी फेवरेट बना देता है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी बेहद ही खूबसूरत और लाइट पीच कलर के सूट में नज़र आईं.
एयरपोर्ट पर कृति सेनन
अगर आपको कृति सेनन का ये लुक पसंद हो तो इन 10 सॉलिड टोन्ड सलवार कमीज़ पर नज़र करें.
मिंत्रा और अमेजन से और भी खूबसूरत सूट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.
Commentsफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.