विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2018

काइली जेनर सबसे कम उम्र में बनीं अरबपति, ब्यूटी लाइन ने बनाया अमीर

टेलीविजन पर्सनैलिटी, मॉडल व उद्यमी काइली जेनर को फोर्ब्स की सूची में शामिल किया गया है. फोर्ब्स साल 2014 से यह सूची जारी कर रही है. 

काइली जेनर सबसे कम उम्र में बनीं अरबपति, ब्यूटी लाइन ने बनाया अमीर
सबसे अमीर महिलाओं में शुमार काइली जेनर फोर्ब्स के कवर पर नजर आईं
नई दिल्ली: किम कार्दशियन की छोटी बहन काइली जेनर दुनिया की सबसे कम उम्र की अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. इसी वजह से वो फोर्ब्स के कवर पेज पर नज़र आ रही हैं. 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' की रिपोर्ट में बताया गया कि जेनर ने फरवरी 2016 काइलीकॉस्मेटिक्स की स्थापना की थी. उसकी कंपनी ने 63 करोड़ डॉलर का राजस्व अर्जित किया है. 20 वर्षीय मॉडल ने 90 करोड़ डॉलर की संपत्ति अर्जित करने में कामयाबी हासिल की है. 

मिलिए मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा से, रेप के आरोप के बावजूद की बॉयफ्रेंड से शादी

यह पहली बार है कि टेलीविजन पर्सनैलिटी, मॉडल व उद्यमी काइली जेनर को फोर्ब्स की सूची में शामिल किया गया है. फोर्ब्स साल 2014 से यह सूची जारी कर रही है. 

फोर्ब्स के साथ एक साक्षात्कार में जेनर ने कहा कि वे हमेशा सौंदर्य प्रसाधनों के प्रति आकर्षित थी, हालांकि इस क्षेत्र में उन्हें खुद से कुछ करने के लिए संघर्ष करना पड़ा.

लड़की को Instagram पर VIDEO पोस्ट करने पर मिली जेल, किया था सिर्फ ये काम

उन्होंने कहा, "जब मैं छठी कक्षा में थी, मैं बैंगनी रंग की आईशैडो लगाया करती थी. मेकअप से मुझे और अधिक आत्मविश्वास महसूस होता था."

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: