विज्ञापन
This Article is From May 23, 2018

ज्यादा साफ-सुथरे माहौल में पल रहे बच्चों को हो रहा है ल्यूकेमिया

पहले जन्मदिन तक बहुत साफ-सुथरे माहौल में रखने से नवजात बच्चों में ल्यूकेमिया का खतरा बढ़ सकता है. यह बचपन में होने वाले कैंसर का एक आम प्रकार है.

ज्यादा साफ-सुथरे माहौल में पल रहे बच्चों को हो रहा है ल्यूकेमिया
बहुत अधिक साफ-सुथरे परिवेश में पलने वाले बच्चों में ल्यूकेमिया का खतरा
नई दिल्ली:

सभी माएं अपने बच्चों को साफ-सुथरे माहौल में रखती हैं, खासकर नवजात बच्चों को. उनके कपड़े, हाथ-पैरों के नाखून, डस्ट-फ्री कमरा, उनके इस्तेमाल में आने वाली हर चीज़ का ख्याल रखती हैं. ये सभी चीज़ें मां बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए करती हैं, लेकिन ये रिसर्च आपको सोच में डाल सकती है. जी हां, पहले जन्मदिन तक बहुत साफ-सुथरे माहौल में रखने से नवजात बच्चों में ल्यूकेमिया का खतरा बढ़ सकता है. यह बचपन में होने वाले कैंसर का एक आम प्रकार है.

प्रेग्नेंट महिलाएं ध्यान दें, वायु प्रदूषण आपके बच्चे को इस तरह कर रहा है बीमार

ब्रिटेन के कैंसर अनुसंधान संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने एक्यूट लिम्फोब्लासटिक ल्यूकेमिया (एएलएल) से संबंधित सबसे पुख्ता सबूत इकट्ठा किए हैं. 

समय से पहले पैदा होने वाले बच्‍चों के लिए जिम्‍मेदार हैं गर्भनाल के बैक्‍टीरिया

‘नेचर रिव्यूज कैंसर’ जर्नल में छपी इस रिसर्च में गया है कि ये बीमारी आनुवंशिक तरीके से और संक्रमण के जरिए हो सकती है. इसका मतलब है कि स्टिमुलेशन या कम उम्र में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर इसे रोका जा सकता है.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: