विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2020

परिणीति चोपड़ा की तरह पैंटसूट लुक को दें ट्विस्ट, देखें Photos

परिणीति चोपड़ा की तरह आप भी अपने पैंटसूट लुक को बनाएं कूल.

परिणीति चोपड़ा की तरह पैंटसूट लुक को दें ट्विस्ट, देखें Photos
ग्रे कलर के सूट में परिणीति चोपड़ा.

बॉलीवुड में एक बार फिर से पैंटसूट का क्रेज नजर आने लगा है तो इसलिए आप भी अपनी वॉरड्रोब को इन फैशनएबल पैंटसूट के साथ अपडेट कर लीजिए. फिर चाहे तो आप इसे पहन कर पावर लुक अपना सकती हैं या फिर कूल और केजुअल लुक ट्राय कर सकती हैं. ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिनसे आप अपने ग्लैम गेम को ऑन कर सकती हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इसी तरह के एक पैंटसूट में नजर आईं.

परिणीति, मुंबई में एक इवेंट के दौरान पैंटसूट में दिखाई दीं. कलरफुल ऑपशन्स की जगह परिणीति यहां ग्रे कलर के पैंटसूट में दिखाई दीं. उनके इस सूट की खास बात यह रही कि यह बिलकुल लूसफिट है और इस वजह से गर्मियों में पहनने के लिए एक दम परफेक्ट है. कमफर्टेबल लुक के लिए परिणीति ने सूट को स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया. 

sp9a4u5o

मुंबई में इस अंदाज में नजर आईं परिणीति चोपड़ा

Swirlster Picks की तरफ से आपके लिए पैंटसूट 

स्नीकर्स लगभग सभी तरह के आउटफिट्स पर अच्छे लगते हैं. स्नीकर्स सभी आउटफिट्स को एक स्पोर्टी लुक देते हैं और इस वजह से आप इन्हें किसी भी तरह से कैरी कर सकते हैं. यहां तक कि कैजुअल लुक देने के लिए पैंटसूट के साथ भी, बिलकुल परिणीति चोपड़ा की तरह.

p0i792fg

परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर

Swirlster Picks की तरफ से आपके लिए व्हाइट स्नीकर्स 

गर्मियां लगभग आ गई हैं और इसलिए अपने शेड्स दिखाने का भी वक्त आ गया है. 

059v1uq8

ब्लैक कूल शेड्स में परिणीति चोपड़ा

Swirlster Picks की तरफ से आपके लिए ट्रेंडी सनग्लासेज 

To browse more summer outfits on Amazon, click here.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: