हम सबको एक ग्लैम मेकअप लुक बहुत ही पसंद है लेकिन मेकअप के बाद का एक्स्ट्रा काम अक्सर एक सिरदर्द बन जाता है. मेकअप को साफ़ करना अपने आप में एक काम है. यहीं-नहीं मेकअप रिमूव करते वक्त स्किन पर कोई बुरा असर न पड़े इस बात का भी पूरा-पूरा ध्यान रखना पड़ता है. साथ ही में यह कोई भी नहीं चाहता कि आप मेकअप को बिना हटाए ही सो जाए कि अगली सुबह आपकी स्किन पर बुरा असर दिखाई देना शुरू हो जाए. एक आइडियल मेकअप रिमूवर वही होगा जिसका आपकी त्वचा पर बुरा असर न हो और आपका मेकअप अच्छी तरह से साफ़ हो जाए.एक सही मेकअप रिमूवर आपकी मेकअप किट में जरूर होना चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए बेस्ट मिसलर वाटर की लिस्ट लाए है जो आपके काम आएगा.
हम आपके लिए चुनिंदा मिसलर वाटर की लिस्ट लाए है
अपनी स्किन पर बिलकुल भी सख्त होने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी जब आप इन मिसलर वाटर को यूज़ करेंगी.
1. Quench Botanics Mama Cica Deep Pore Cleansing Micellar Water
यह मिसलर वाटर आपके मेकअप को रिमूव करने में मदद करता है और एक डर्ट-फ्री,बैक्टीरिया-फ्री स्किन देने में मदद करता है. इसका सूथिंग, लाइटवेट फार्मूला आपकी स्किन को मॉइस्चर देता है.
2. Garnier Skin Naturals, Micellar Cleansing Water
यह मिसलर वाटर आपकी स्किन पर मौजूद डर्ट का सफाया करता है और इसका नॉन-ग्रीसी फार्मूला आपकी स्किन के लिए एक वरदान है.
3. Simple Kind To Skin Micellar Cleansing Water Micellar Water
इस मिसलर वाटर में विटामिन-बी3, विटामिन-सी और ट्रिपल प्यूरीफाई वाटर है जो आपके मेकअप को अच्छे से साफ़ करता है और स्किन पर बहुत ही जेंटल होता है. यह पैराबेन-फ्री है.
Comments4. Blue Heaven Oil infused Micellar Cleansing Water
इस मिसलर वाटर में ऑयल है जो आपके चेहरे के डर्ट को अच्छे से साफ़ करता है और इसमें मौजूद ऑयल आपकी स्किन को मॉइस्चर देता है.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.