विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2021

Makeup Tip:इन लिप और चीक टिंट से पाएं नेचुरल टच

लिप और चीक टिंट तो हर किसी के मेकअप किट में जरूर शामिल होने चाहिए, यह बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का टास्क अकेले ही कर लेते हैं यानी कुछ एक्स्ट्रा कैरी करने की कोई जरूरत ही नहीं.

Makeup Tip:इन लिप और चीक टिंट से पाएं नेचुरल टच
यहां मिलेंगे आपको बेस्ट लिप और चीक टिंट; फोटो: आईस्टॉक

वैनिटी बॉक्स में मल्टीटास्क ब्यूटी प्रोडक्ट्स हर किसी को पसंद होते हैं. हर कोई अपनी मेकउप किट में ऐसे प्रोडक्ट्स की आशा रखता हैं. खासकर के ड्यूल टिंट्स जो लिप्स और गाल दोनों के लिए यूज़ होते हैं. यह टिंट्स आपके मेकअप को फ्लॉलेस बनाते हैं और साथ ही में नो-मेकअप लुक पर भी चार-चांद लगा देते हैं. यह टिंट्स मेकअप कुछ ज्यादा आसान बना देते है, इसकी वजह से लिपस्टिक और ब्लश किट्स को कैरी करने का झंझट ही खत्म हो जाता हैं. आपको भी इन ड्यूल टिंट्स को अपने ब्यूटी किट में शामिल करना चाहिए, यह आपके मेकअप को एफर्टलेस और नेचुरल टच देने में मदद करते है. 

लिप और चीक टिंट, जो यूज़ होंगे हर दिन 

ट्राई करें ये बेस्ट लिप-चीक टिंट्स 

1. Daughter Earth Vegan Lip And Cheek Tint

यह एक वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट है. यह टिंट आपको मैट फ़िनिश देता है. इसमें विटामिन-ई, शीया-बटर और नारियल होता है, जो इसे पिग्मेंटेड और नरिशिंग बनाता है.

2. Zilch Cosmetics Lip And Cheek Tint

इस टिंट में एक सेफ फॉर्मूला है जो कोई भी बनावटी स्मेल नहीं देता. इसमें विटामिन-ई, एवोकाडो ऑयल, शीया बटर हैं, जो इसे हाइड्रेटिंग और नरिशिंग टिंट बनाते है. 

3. Earth Rhythm Lip And Cheek Tint

यह लिप-चीक टिंट ग्रेपसीड और जोजोबा ऑयल से बना होता है, जो आपको मॉइस्चर देता है. स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ-साथ यह एक नेचुरल टच देता है. 

4. Ruby's Organic Lip And Cheek Tint

यह टिंट बायो-एक्टिव चींजों से बनाया गया है, जिसमें कैस्टर और जोजोबा ऑयल भी मिक्स किया गया है. जो फॉर्मूला इसमें इस्तेमाल किया गया है वो एक रिच कलर टेक्सचर के साथ आता है.

5. The Face Shop Lip And Cheek Tint

यह टिंट एक जेल और वाटरप्रूफ है, साथ ही में देर तक टिकता है. यह डीप फॉर्मूला एक नॉन-ग्रीसी और कलर पिगमेंट के साथ तैयार हुआ हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: