विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2019

रेड बूट्स में दिखीं मलाइका, देखिए अपने बजट के ऐसे ऑप्शन्स

स्टाइलिश एंकल बूट्स, जो आपको बहुत पसंद आएंगे

रेड बूट्स में दिखीं मलाइका, देखिए अपने बजट के ऐसे ऑप्शन्स
मलाइका का ये स्‍टाइल अवतार वाकई जबरदस्‍त है

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हाल ही में शर्ट ड्रेस और रेड बूट्स में देखी गईं. इस ड्रेस में वो काफी स्टाइलिश लग रही थीं. इस स्टाइलिश शर्ट ड्रेस के साथ पहने हुए रेड स्नेक प्रिंट बूट्स की हर तरफ चर्चा है. अगर आपको भी इस विंटर ऐसे ही बूट्स की तलाश हो तो यहां दिए जा रहे ऑप्शन्स देखें.

1opk8oog

सैलॉन जाती हुईं मलाइका अरोड़ा

dbln6oi8

मलाइका अरोड़ा का ये लुक काफी स्टाइलिश है

अलग-अलग आउटफिट्स पर पहनें जाने वाले बूट्स आपको यहां दिखा रहे हैं.

स्टाइलिश एंकल बूट्स, जो आपको बहुत पसंद आएंगे

मलाइका अरोड़ा की तरह स्टनिंग लुक चाहिए तो ये ऑप्शन्स देखिए:

इन कलरपॉप बूट्स से अपने फुटवेयर कलेक्शन को कीजिए अपडेट.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: