बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस मॉडल मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और फैशन सेंस की वजह से जानी जाती हैं. ऐसा कोई लुक नहीं है जिसे मलाइका अपने यूनिक स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज के साथ कैरी ना कर सकें. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया तस्वीरें इस बात की गवाह हैं कि उनकी फैन्स फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है. मलाइका में फैशन ट्रैफिक को स्टॉप करने की स्किल्स हैं, उनकी हालिया आउटिंग भी इससे अलग नहीं है. एक्ट्रेस ने अपनी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने शानदार और ग्लैमरस स्टाइल की झलक फैन्स को दिखाई. मलाइका एक मिनी स्कर्ट के ऊपर ब्लैक कलर का कोर्सेट टॉप पहने नज़र आईं, जिसमें ब्लैक और ग्रे कलर के फ्रिंज थे. उनके शोल्डर पर क्लासिक ब्लैक ब्लेज़र उनके पूरे लुक को और भी शानदार स्टाइल दे रहा है. उन्होंने अपनी खूबसूरत उंगलियों पर एक लेयर्ड नेकपीस और रिंग्स के साथ खुद को एक्सेसराइज़ किया. उन्होंने न्यूड लिपस्टिक के साथ हैवी आई मेकअप किया हुआ था. कर्ल में अपने बालों को स्टाइल करने के साथ, मलाइका सुपर क्लासी लग रही हैं.
मलाइका अरोड़ा के अलावा किसी को शायद सिक्विन्ड आउटफिट्स में रॉक करने का राज नहीं पता है. जब भी एक ब्यूटीफुल फैशन दीवाज की तरह स्पार्कलिंग ड्रेस की बात आती है, जो वह इसे शानदार तरह से कैरी करना जानती हैं. कुछ दिनों पहले मलाइका ने अपने एक और शानदार लुक से फैन्स का दिल जीत लिया था. उनकी ड्रेस में फुल स्लीव्स और कटआउट डिटेलिंग दिख रही थी. इस वाइब्रेंट लाइम-कलर मिनी ड्रेस में उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा था. उन्होंने इसके साथ येलो हील्स पहनीं.
मलाइका अरोड़ा अपने कुछ कमाल के आउटफिट्स के साथ चीजों को आसानी से ग्लैम कर सकती हैं. चलिए इस ग्लैमरस फोटो के जरिए जानते हैं कैसे. मलाइका एक स्टाइलिश गाउन में नज़र आ रही हैं, जिसके साइड पर थाई-हाई स्लिट थी. शिमरी नंबर ने सिंगल शोल्डर और बॉडी-हगिंग पैटर्न को दिखाया, जिससे मलाइका को अपने कर्व्स फिगर को फ्लॉन्ट करने में मदद मिली. पॉइंट पर किए गए अपने मेकअप और स्ट्रैपी गोल्ड एम्बेलिश्ड पीप-टो सैंडल की एक पेयर के साथ, वह परफेक्ट लग रही थीं.
शानदार फैशन सेंस के लिये फेमस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस का भी खास ध्यान रखती हैं. वह अक्सर अपने फैन्स के साथ अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. क्लासिक ब्लैक पहनने का भी एक शानदार और अलग स्टाइल है. मलाइका ब्लैक गाउन में थाई-हाई स्लिट के साथ नजर आईं. उन्होंने इस बार अपने शानदार नंबर को खूबसूरत एमराल्ड ज्वैलरी के साथ पेयर किया. उसने अपने बालों को खुला रखा, जिसमें वह और भी शानदार दिखीं.
गोल्ड मैटेलिक ड्रेस में मलाइका बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत नज़र आ रही हैं. मलाइका ने कुछ वक्त पहले गोल्ड मैटेलिक मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें नेकलाइन पर एक ड्रामेटिक रफ़ल के साथ सिंगल शोल्डर पैटर्न दिखाया गया था. मेकअप के लिए मलाइका ने शिमरी आई शैडो और स्ट्राइकिंग ब्राउन लिपस्टिक का यूज किया. उन्होंने इस दौरान अपने बालों को पोनीटेल में बांधना पसंद किया.
मलाइका अरोड़ा एक ग्लैम क्वीन हैं, उनकी लेटेस्ट तस्वीरें आने का फैन्स हमेशा इंतजार करते रहते हैं. एक्ट्रेस मेसॉनमेट का न्यूड-टोन्ड इवनिंग गाउन पहने नज़र आईं. उनकी अनूठी आउटिंग में स्ट्रक्चर्ड प्लीट्स के साथ शाइनी फैब्रिक दिखाई दी. डैंगलर इयररिंग्स और पोनीटेल में बंधे उनके बाल उनके लुक को और बढ़ा रहे थे.
मलाइका अरोड़ा जैसी फैशनिस्ट को रियली में ऑल टाइम का ट्रेंडसेटर होना चाहिए.
To shop fashion on Amazon, click here.
CommentsDisclaimer: The Swirlster Picks team writes about stuff we think you'll like. Swirlster has affiliate partnerships, so we get a share of the revenue from your purchase.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.