आज सोमवार है और सोमवार को अक्सर ही लोगों को मोटिवेशन की थोड़ी ज्यादा जरूरत होती है. एक बार फिर से अपने रूटीन में आना, सुबह एक्सरसाइज करना या फिर काम पर जाना और अपने हेल्थी ईटिंग गोल्स को फॉलो करना. इन सब के लिए लोगों को मोटिवेशन की जरूरत पड़ती ही है. और अगर आप भी आज थोड़ा अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं तो हम आपके लिए मदंना करीमी की यह मंडे मोटिवेशन पोस्ट लाए हैं. बॉलीवुड पर्सनेलिटी मंदना करीमी ने हाल ही में अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. इसमें वह बिकिनी में नजर आ रही हैं.
मंदना करीमी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर लगता है कि स्विम वीयर हमेशा से उनके पसंदीदा रहे हैं. उनकी हाल ही की तस्वीर पिछले साल दिसंबर में एक फोटोशूट के दौरान ली गई थी.
उसी फोटो शूट की एक अन्य तस्वीर इसमें वह बिकिनी के साथ अपने व्हाइट पर्ल्स शोऑफ करते हुए नजर आ रही हैं.
मंदना सही में अपने ट्रेवलिंग के दिनों को काफी याद कर रही हैं. उन्होंने रेड स्विमसूट में हाल ही में एक सनकिस्ड तस्वीर शेयर की थी.
उन्होंने वर्ल्ड एनवायरमेंट डे भी अपनी एक फोटो शेयर करते हुए सेलिब्रेट किया था. इसमें वह बीज कलर की बिकिनी में नजर आ रही थीं.
Happy world environment day. ???????????????? #worldenvironmentday
A post shared by Mandanakarimi ماندانا کریمی (@mandanakarimi) on
एक और ब्लैक और व्हाइट फोटोशूट की मंदना की तस्वीर.
Mood ☀️ ???? #quarantine #takemeback
A post shared by Mandanakarimi ماندانا کریمی (@mandanakarimi) on
येलो बिकिनी और सनग्लास के साथ हाथ में बर्गर पकड़े हुए मंदना की यह तस्वीर, क्वारंटाइन से पहले की है.
इस रेड स्विमसूट और डार्क कैट आई सनग्लास में भी मंदना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
मंदना करीमी इस ब्लैक स्ट्रैपलेस बिकिनी में भी बहुत अच्छी लग रही हैं.
Cravings ... ???? ☀️ ???? #quarantine #daywhatever
A post shared by Mandanakarimi ماندانا کریمی (@mandanakarimi) on
आपके लिए स्विर्लस्टर की तरफ से बिकिनी
आप भी चाहती हैं मंदना जैसी स्पोर्ट बिकिनी तो इन पिक्स में से करें सलेक्ट.
CommentsDisclaimer: The Swirlster Picks team writes about stuff we think you'll like. Swirlster has affiliate partnerships, so we get a share of the revenue from your purchase.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.