बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने 'द बुक ऑफ अनटोल्ड स्टोरीज' नाम से अपनी पहली किताब लिखी है. मनीषा ने इस बुक के कवर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके साथ ही पब्लिशर को थैंक्यू नोट भी लिखा. इस बुक में मनीषा अपनी कहानी को लिखने वाली हैं, जिसमें कैंसर से लड़का सबसे खास होगा.
मनीषा ने अपने थैंक्यू पोस्ट में लिखा, "धन्यवाद पेंगुइन इंडिया, गुर्विन चड्ढा जिन्होंने मुझे कहानी कहने के लिए प्रोत्साहित किया '..अनटोल्डा स्टोरीज'. मेरी पहली किताब और मुझे उम्मीद है कि बहुत सारे लोग इस पसंद करेंगे."
महिलाएं इनवेस्ट करना चाहती हैं PPF में पैसा, तो जान लें इससे जुड़ी ये 7 जरूरी बातें
बता दें उन्हें 2012 में कैंसर हुआ था और वह अपनी किताब में इसी बीमारी से लड़ने के अपने अनुभवों को लिख रही हैं.
मनीषा कोइराला हाल ही में रिलीज़ हुई डायरेक्टर प्रॉड्यूसर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में दिखी थीं. यह फिल्म बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित थी. मनीषा ने इसमें संजय दत्त की मां नर्गिज का किरदार निभाया था.
VIDEO: मनीषा कोइराला से ख़ास मुलाकात
Commentsफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.