
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इन दिनों कैलिफोर्निया में धमाल मचा रही हैं. 21 साल की मानुषी अपने 'ब्यूटी विद पर्पज' कैंपेन के लिए अमेरिका गईं हुईं हैं लेकिन अपने फैशन गेम की वजह से छाई हुई हैं. हॉलीवुड की सड़कों पर उनका सुपर ग्लैमरस अवतार चर्चा का विषय बना हुआ है. The Ellen Show के सेट से लेकर वो जहां भी गईं उनका स्टाइल सुर्खियों में बना रहा.
अपने कैंपने के लिए मानुषी ने सुनैना खेरा का डिजाइन किया हुआ लेपर्ड प्रिंट वाल सिक्वेंड ओवरसाइज्ड ब्लेजर पहना. उन्होंने अपने इस लुक को ब्लैक बूट्स और सनग्लास से कम्पलीट किया. इस लुक के लिए शीफा गिलानी उनकी स्टाइलिस्ट थीं.
डिजाइनर अर्पिता मेहता की इस फ्लोरल स्कर्ट और रफल्ड स्ट्रिप्ड ड्रेस में मानुषी ने अपने लुक को कुछ इस तरह देसी टच दिया.
डिजइानर निखिल थांपी के कटआउट बैक ब्लैक ब्लेजर, वाइट शर्ट और ब्लैक फ्लेयर्ड ट्राउजर में मानुषी किसी बॉस से कम नहीं लग रही हैं.
डिजानर सुनैना खेरा के इस रेड सिक्वेंड ब्लेजर और लेस-अप हील्स में मानुषी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
डिजाइनर पुनीत बलाना की इस प्रिंटेड स्कर्ट, डैंगलिंग ईयरिंग्स और लॉन्गचैम्प बैग में मानुषी काफी अच्छी लग रही हैं.
इस वाइट क्रॉप्ड शर्ट, ओवरसाइज्ड ऑलिव ट्राउजर और वाइट स्नीकर्स में मानुषी एकदम चिल लग रही हैं.
मानुषी की इन तस्वीरों को देखकर हम तो यही कहेंगे कि ये हमारी मिस वर्ल्ड हैं जो पूरे स्टाइल के साथ दुनिया में धमाल मचा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं