विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2018

सेक्‍स के बाद क्‍यों चिड़चिड़े और दुखी हो जाते हैं पुरुष? जानिए PCD के बारे में

महिलाओं की तरह पुरुष भी पोस्टकॉइटल डिस्फोरिया (PCD) से पीड़ित हो सकते हैं.

सेक्‍स के बाद क्‍यों चिड़चिड़े और दुखी हो जाते हैं पुरुष? जानिए PCD के बारे में
रिसर्च में पहली बार खुलासा हुआ है कि पुरुष भी पीसीडी का शिकार होते हैं
नई दिल्‍ली:

आम धारणा है कि पुरुष चरम सुख का अहसास करने के लिए महिला के साथ सेक्स  करता है. लेकिन इस धारणा के विपरीत हालिया एक रिसर्च में कहा गया है कि सेक्स करने के बाद कुछ पुरुषों को बुरा अहसास होता है. 'जर्नल ऑफ सेक्स और मैरिटल थेरेपी' में छपी एक रिसर्च के मुताबिक, महिलाओं की तरह पुरुष भी पोस्टकॉइटल डिस्फोरिया (PCD) से पीड़ित हो सकते हैं.

अगर कम है Sperm काउंट तो ये इंजेक्शन करेगा मदद

PCD एक ऐसा विकार है जिसमें सेक्‍स के बाद उदासी, चिंता, चिड़चिड़ापन और गुस्‍से की भावना पैदा होती है.

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालोजी के रिसर्चरों ने बताया कि इस तरह की शिकायत महिलाओं में होने की पहचान पहले ही चुकी है, मगर पुरुषों में ऐसा होता है, इसके बारे में पहले पता नहीं चला था.

कंडोम ही नहीं इन 4 तरीकों से पुरुष भी रोक सकते हैं अनचाही प्रेग्नेंसी


रिसर्चर जोएल मैकज्कोविएक ने कहा, 'यह रिसर्च एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के जरिए की गई थी, जिसमें आस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूके , रूस, न्यूजीलैंड, जर्मनी और अन्य देशों के 1208 पुरुषों को शामिल किया गया था.'

शोध के नतीजों के मुताबिक, 40 फीसदी लोगों ने अपनी लाइफ में PCD का अहसास होने की बात कबूली. जबकि 20 फीसदी ने चार हफ्ते में ऐसा अहसास किया.

Video: जानिए पुरुष इंफर्टिलिटी की समस्या के बारे में  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sex
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com