
खूबसूरत लड़कियां अक्सर खुद को ब्यूटी क्वीन्स समझती हैं. भारत की लड़कियां अपने आत्मविश्वास और बेहतर सोच से विश्व और ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब जीत चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है. यहां हम मिस वर्ल्ड की बात कर रहे हैं. बता दें कि मिस वर्ल्ड ब्यूटी प्रतियोगिता अंतराष्ट्रीय स्तर पर साल 1951 से चली आ रही है. भारत की इन महिलाओं ने भी मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है और देश को गौरवान्वित किया है. आज हम आपको इन 6 महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत से मिस वर्ल्ड बनी हैं.
भारत की 6 मिस वर्ल्ड
ये हैं भारत की ब्यूटी क्वीन्स जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है:
1. रीता फारिया
रीता फारिया भारत और एशिया की पहली लड़की थीं जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. रीता फारिया 1966 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. गोवा की एक मॉडल और चिकित्सक रीता फारिया ने एक कम ग्लैमरस वाला जीवन चुना और डॉक्टर बनीं.
बेस्ट स्किनकेयर के लिए अपनाएं ये 10 होम रेमेडीज, पिम्पल्स को होंगे दूर
2. ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. ऐश्वर्या 1994 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. ऐश्वर्या ने बॉलीवुड की देवदास, गुरु, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने ब्राइड एंड प्रेजुडिस, द मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेस, प्रोवोक्ड, द लास्ट लीजन और द पिंक पैंथर 2 जैसी हॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम किया है. ऐश्वर्या अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
Happy Birthday Anushka Sharma:ये 8 ट्रेंडी शॉर्ट हेयरस्टाइल जरूर करें ट्राई
3. डायना हेडन
डायना हेडन साल 1997 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. एंग्लो इंडियन मॉडल ने तीन उप-टाइलें मिस वर्ल्ड - एशिया और ओशिनिया, मिस फोटोजेनिक और शानदार स्विमवियर भी जीते. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'तहज़ीब' में काम किया है. वहीं साल 2008 में उन्हें 'बिग बॉस' में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी.
4. युक्ता मुखी
युक्ता मुखी 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली चौथी भारतीय थीं. प्रतियोगिता के दौरान उन्हें मिस वर्ल्ड-एशिया और मिस वर्ल्ड-ओशिनिया का खिताब भी मिला था. युक्ता साल 2002 में फिल्म प्यासा में नजर आई थीं. युक्ता हाल ही में कॉमेडी गुड न्यूज़ में नजर आई थीं जहां वो आईवीएफ सेंटर की मरीज की भूमिका निभाई रही थीं.
5. प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल आइकन हैं. वो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. प्रियंका वास्तव में लाखों लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल मानी जाती हैं. उनके फैशन ट्रेंड अक्सर चर्चा में रहते हैं.
6. मानुषी छिल्लर
मानुषी छिल्लर भी भारत की उन ब्यूटी क्वीन में हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. साल 2017 में, मानुषी ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया. हरियाणा में जन्मी और पली-बढ़ी, मानुषी ने अपने फिटनेस गोल्स से इंस्टाग्राम पर अपने लाखों फॉलोअर्स का दिल जीत लिया है. वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. मानुषी फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी, जहां वह पृथ्वीराज चौहान की पत्नी की भूमिका निभाते दिखेंगी.
हम यही उम्मीद करते हैं कि भारत की और भी महिलाएं आने वाले वर्षों में मिस वर्ल्ड बनें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं