विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2018

दिमाग में मौजूद इस न्यूरॉन की वजह से लगती है ज्यादा भूख

बहुत ज्यादा खाने वाले मोटापाग्रस्त लोगों में हाइपोथैलेमस में दिमाग की कोशिकाओं का एक छोटा समूह खाने को नियंत्रित करने का एक आशाजनक लक्ष्य हो सकता है. 

दिमाग में मौजूद इस न्यूरॉन की वजह से लगती है ज्यादा भूख
अधिक खाने को प्रेरित करने वाले दिमाग के हिस्से की पहचान
नई दिल्ली:

क्या आपने कभी सोचा है आपको बार-बार भूख क्यों लगती है? क्यों खाने की चीज़े देखकर उसे खाने का मन करता है? आपके इस सवाल का जवाब रिसर्चरों ने ढूंढ निकाला है. इनके मुताबिक कोकीन सहित कई ड्रग्स या शराब की लत के लिए जिम्मेदार 'ओरेक्जिन' न्यूरॉन्स की वजह से ही बहुत ज्यादा खाना खाने का मन करता है. 

हर तीसरा भारतीय Thyroid से पीड़ित, जानें इसके लक्षणों और बचने के तरीकों के बारे में

रिसर्च के मुताबिक बहुत ज्यादा खाने वाले मोटापाग्रस्त लोगों में हाइपोथैलेमस में दिमाग की कोशिकाओं का एक छोटा समूह खाने को नियंत्रित करने का एक आशाजनक लक्ष्य हो सकता है. शोधकर्ताओं ने कहा कि 'ओरेक्जिन' न्यूरॉन्स को पहले पाया गया है कि वह कोकीन सहित कई मादक पदार्थो की लत के लिए जिम्मेदार है. ओरेक्जिन न्यूरॉन्स को रासायनिक संदेशवाहक के तौर पर नामित करते हैं, जिनका इस्तेमाल दिमाग की दूसरी कोशिकाओं के साथ संचार के लिए होता है.

हर दूसरी वर्किंग वुमन को है UTI रोग, कर सकता है किडनी खराब

अमेरिका के न्यूजर्सी विश्वविद्यालय के गैरी एस्टोन-जोंस ने कहा, "खाने के विकारों से जुड़े कई महत्वपूर्ण लक्षण जैसे कि नियंत्रण खोने की भावना, यह मादक पदार्थो की लत की प्रेरक प्रवृत्ति से मेल खाती है."

एस्टन-जोंस ने कहा, "चूंकि ओरेक्जिन तंत्र मादक पदार्थ की लत की तरफ इशारा करता है, हमने बार-बार खाने के कारण होने वाले बदलाव को समझने के लिए इसे लक्षित किया."

कैंसर से खुद को बचाने के लिए रखें इन खास बातों का ध्यान

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: