
निक्की तंबोली का स्टाइल कभी भी उनके फैंस को निराश नहीं करता, वह हर बार अपने ड्रेसिंग सेंस से सुर्खिया बटोरती नज़र आती हैं साथ ही फैंस उनकी तारीफ़ करते नहीं थकते. निक्की तंबोली ज़्यादातर हमें ग्लैम अवतार में नज़र आती हैं. हाल ही में निक्की तंबोली ने इंटरनेट पर अपनी तस्वीरों से हर किसी का दिल जीत लिया था. वह ग्रीन साटिन मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. उन्होंने विंग्ड आईलाइनर, शिमरी आईलिडस और ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक के साथ अपना लुक कम्पलीट किया था.
निक्की तंबोली कभी भी फैशन एक्सपेरिमेंट पसंद करने में शर्माती नहीं हैं चाहे उनका बॉडीकॉन मिनी ड्रेस हो या चीक गाउन स्टाइल हो, वह हमेशा स्टनिंग ही लगती हैं. निक्की की इस स्टाइलिश ड्रेस में ऑफशोल्डर कटआउट स्टाइल था, साथ ही इस थाई हाई स्लिट आउटफिट के साथ उनका लुक कमाल लग रहा था. उनके खुले बाल, मिनिमल ग्लैम मेकअप, ग्लॉसी लिप टिंट, और स्पार्कली हील्स पूरी तरह से उनकी वाइट ड्रेस के साथ मैच हो रही थी.
निक्की तंबोली के फैशन का हर कोई दीवाना है, यह ऑल-येलो बॉडीकॉन ड्रेस उन पर खूब जच रही है. स्ट्रैपी स्पेगेटी ड्रेस क्लोथिंग ब्रांड एलेटा की थी और इसमें सामने की तरफ स्ट्रिंग जैसी डिटेल्स के साथ प्लंजिंग नेकलाइन थी, इसके पूरे हिस्से में स्पार्कली डिटेलिंग थी. निक्की ने अपने जैज़ी ड्रेस स्टाइल को कम्पलीट करने के लिए स्मोकी आईज़, कोहल और न्यूड लिप कलर चूज़ किया था.
वहीं निक्की तंबोली के इस जैज़ी आउटफिट की भी खूब तारीफ हो रही है, उनकी ड्रेस में एक ब्रालेट शामिल था जिसमें उन्होंने प्लगिंग नेकलाइन को अपनी मिनी स्कर्ट के साथ जोड़ा था. एम्बेलिश्ड और सेक्विन पैटर्न उनकी ड्रेस को शाइनी बना रहे थे साथ ही उन्होंने लुक को मेटैलिक हील्स और मिनिमल ग्लैम के साथ टीमअप किया था, जो उनकी लुक को कम्पलीट कर रहा था.
हमें निक्की तंबोली का हर अंदाज बेहद पसंद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं