गर्मियों में सबसे बेहतर ऑप्शन होती हैं ड्रेसेस. ये ना सिर्फ देखने में स्टाइलिश लगती हैं बल्कि आपको फैशन से अप-टू-डेट भी दिखाती हैं. ड्रेसेस बहुत कम्फर्टेबल भी होती है. आजकल ऑफ-शोल्डर ड्रेसेस का काफी ट्रेंड हैं, इन्हें ना ऑउटिंग पर पहना जा सकता है बल्कि आप डेली वेयर लुक में भी पहन सकती हैं. यहां देखिए कुछ सुपर स्टाइलिश ऑप्शन्स.
1. इस खूबसूरत पिंक समर ड्रेस को पहन आप गर्मी को भूल जाएंगी. इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में आपको मिलेगी लूज़ स्लीव्स और वेस्ट बेल्ट. कीमत है 1,279 रुपये.

2. बैंड डिलेट्स के साथ मिलेगी ये सुपर स्टाइलिश फ्लोरल ऑफ-शोल्डर ड्रेस. कीमत है 999 रुपये.

3. आप रेड ऑफ शोल्डर ड्रेस को आउटिंग के साथ-साथ पार्टी में भी पहन सकती हैं. कीमत है 449 रुपये.

4. स्ट्राइप्स कभी भी ऑउट ऑफ फैशन नहीं होते. ये ऑफ-शोल्डर ड्रेस भी आप हर समर सीज़न पहन सकती हैं. कीमत 549 रुपये.

5. गर्मियों में व्हाइट कलर अलग ही सुकून देता है. आप इस ऑफ-शोल्डर व्हाइट ड्रेस को ट्राय करें. कीमत 1,259 रुपये.

6. मिज चेज़ की ये पेस्टल कलर ऑफ-शोल्डर ड्रेस, गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं. कीमत 859 रुपये.
Comments
7. फॉरएवर 21 की ये व्हाइट ऑफ-शोल्डर ड्रेस आपकी सबसे फेवरेट बन सकती है. कीमत 1,599 रुपये.

फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.