ठंड आ चुकी है ऐसे में स्किन को मॉइश्चर और पोषण देने के लिए इसकी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. सर्दियों में स्किन का ड्राई होना आम बात है. ऐसे में पेश है ऐसे प्रोड्क्टस जो स्किन से जुड़ी आपकी हर समस्या को दूर कर सकते हैं:
1. देवदार
देवदार के तेल को ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कम ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके कई फायदे हैं. यह एंटीफंगल और जीवाणुरोधी है, जो एक्जिमा और चकत्ते जैसी त्वचा की सूजन से छूटकारा दिला सकता है.
घी के हैं कई फायदे, स्किन को देता है शाइन, बनाता है सॉफ्ट
Swirlster के अनुसार: The Raw Nature Ultra Light Moisturiser में कारमेल और देवदार का तेल मिलाया गया है, जो त्वचा को हाइड्रेटेड करता है. यह 699 रुपये मे उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Raw Nature का मॉइस्चराइजर
2. सेब
सेब फाइबर और विटामिन सी में समृद्ध होता है. सेब के जूस में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं.
Swirlster के अनुसार: The Clean & Clear Morning Energy Apple Face Wash ऑयल कंट्रोल करने में फायदेमंद है. यह आपको 120 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Clean & Clear का फेस वॉश
सर्दियों में हर तरह की स्किन प्रोब्लम से बचा सकते हैं ये 4 प्रोडक्ट
3. अंजीर
आप यह जानकर हैरान हो सकते हैं कि अंजीर फाइबर से भरपूर होती हैं और विटामिन ए, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत मानी जाती है. यह त्वचा को पोषण देने का काम करती है.
Swirlster के अनुसार: The Plum Vanilla and Fig Feel The Fudge Body Butter में शीया बटर और वनिला मिलाया गया है, जो स्किन को पोषण देने, ड्राईनेस को दूर करने में मददगार है. यह आपको 315 रुपए से 415 रुपए तक में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Plum का बॉडी बटर
टीनएजर्स को जरूर ट्राई करने चाहिए ये 5 स्किन केयर प्रोडक्ट्स
4. वनिला
सर्दियों में वनिला से बेहतर कोई इंग्रीडिएंट नहीं है. इसकी खुशबू मोमबत्तियों और लिप बाम के लिए इसे फेमस बनाती है. इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटी-इंफलामेटरी गुण स्किन को साफ रखने में मदद करते हैं.
Swirlster के अनुसार : The Raw Nature Body Wash में त्वचा की समस्याओं से छुटकारा दिलाने की क्षमता है. यह आपको 999 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Raw Nature का बॉडी वॉश
5. दालचीनी
दालचीनी एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्किन प्रॉब्लम्स से आपको छुटकारा दिलाती हैं और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करती है.
Swirlster के अनुसार: The Forest Essentials Luxury Sugar Soap में संतरा और दालचीनी मिलाई गई है, जो स्किन को क्लीन करने का काम करते हैं. यह आपको 425 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.
Comments
Forest Essentials का साबुन
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.