सभी सेलेब्स अपने एयरपोर्ट लुक को काफी स्टाइलिश और कम्फर्टेबल रखना पसंद करते हैं. लंबे वेकेशन से लौटे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर काफी ग्लैमरस लुक में नज़र आए. साथ ही दोनों को एक दूसरे का हाथ पकड़कर चलते देखा गया. इतना ही नहीं दोनों एक समान थीम वाली ड्रेस में भी नज़र आए. वीकेंड पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शहर में पहुंचे, तो फैन्स उन्हें देखकर काफी खुश दिखे. बॉलीवुड के पावर कपल में से एक इस स्टार जोड़ी ने अपने स्टाइल से सभी का दिल जीत लिया. आइए दीपिका से शुरू करते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक स्कूप्ड नेकलाइन के साथ एक व्हाइट शॉर्ट स्लीव टी-शर्ट को चुना और इसे लाइट ब्लू कलर की फ्लेयर्ड जींस के साथ वाइड लेग के साथ पेयर किया. उन्होंने इसे व्हाइट स्नीकर्स के साथ पूरा किया और साथ ही ब्लैक सनग्लासेस के साथ एक मैचिंग फेस मास्क लगाया.

रणवीर सिंह और दीपिका
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने कुछ इसी तरह का कैजुअल आउटफिट पहना, हालांकि इसमें थोड़े बदलाव थे. उन्होंने ब्लू रिप्ड स्किनी जींस के साथ लाइट कलर की शॉर्ट स्लीव टी-शर्ट कैरी की हुई थी. उन्होंने आउटफिट के साथ टैन कलर के लोफर्स पहने थे और अपनी वाइफ दीपिका की तरह आउटफिट में सनग्लासेज ऐड किये, जिसने उनके लुक को और भी दमदार बना दिया. दीपिका ने व्हाइट कलर के शूज पहनें तो वहीं, रणवीर ब्राउन कलर के शूज पहने दिखे.

रणवीर और दीपिका एयरपोर्ट पर नज़र आए
रणवीर और दीपिका के आउटफिट भले ही कैजुअल लग रहे हों लेकिन आप कूल फैक्टर से इंकार नहीं कर सकते है. उन्होंने अपने लुक को जींस और टी-शर्ट के साथ ट्विन किया. लेकिन आप उनके मैचिंग टैन को भी न भूलें. दोनों की ये तस्वीरें बया कर रहीं हैं कि दोनों ने नए साल 2022 के अवसर पर जमकर सेलिब्रेट किया होगा. दोनों कपल की तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
Commentsफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.