विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2018

Sacred Games की ट्रांसजेंडर 'कुकु' रियल लाइफ में हैं इतनी ग्लैमरस, देखें Photos

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) का ट्रेंड जोरों पर है. नेटफ्लिक्स ऑनलाइन चैनल की इस सीरिज़ ने आजकल धूम मचा रखी है.

Sacred Games की ट्रांसजेंडर 'कुकु' रियल लाइफ में हैं इतनी ग्लैमरस, देखें Photos
Sacred Games में ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रही हैं Kubbra Sait
नई दिल्ली:

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) का ट्रेंड जोरों पर है. नेटफ्लिक्स ऑनलाइन चैनल की इस सीरिज़ ने आजकल धूम मचा रखी है. हर कोई इस सेक्रेड गेम्स के लिए दीवाना हो रहा है. इस सीरिज़ को डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. इस सीरिज़ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और राधिका आप्टे जैसे कलाकार हैं, जिन्होंने इस सीरिज़ में कमाल की एक्टिंग है. लेकिन इन स्टार्स के अलावा एक और कलाकारा है जो बिल्कुल ही अलग अवतार में नज़र आ रही है और वो है Kubbra Sait (कुब्रा सेत).

सारा तेंदुलकर की इन 10 फोटोज़ के आगे, फेल है जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे का स्टाइल

नेलफ्लिक्स ओरिजनल की सीरिज़ सेक्रेड गेम्स में कुब्रा सेत कुकु नाम का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक ट्रांसजेंडर बनी है. इस सीरिज़ में वो गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड बनती है. इस कैरेक्टर को उन्होंने बखूबी निभाया है. 

सुहाना खान का रेड 'HOT' अवतार, लंदन में कुछ ऐसे मना रही हैं छुट्टियां

आपको बता दें कुब्रा सेत इससे पहले सलमान खान की फिल्म सुल्तान और रेडी में भी दिखीं थीं. इसके अलावा वो कई विज्ञापनों जैसे एयरटेल, गाना.कॉम, बिग बाज़ार, टीवीएक वीगो और अमेजन में दिख चुकी हैं. 

लेकिन फिलहाल वो सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) में अपने कुकु कैरेक्टर के लिए पॉपुलर हो रही हैं. यहां देखिए उनकी कुछ खास तस्वीरें...

मिलिए मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा से, रेप के आरोप के बावजूद की बॉयफ्रेंड से शादी

 

A post shared by Kubbra Sait (@kubrasait) on

 

 

 

A post shared by Kubbra Sait (@kubrasait) on

 

 

 

A post shared by Kubbra Sait (@kubrasait) on

 

 

 

A post shared by Kubbra Sait (@kubrasait) on

 

 

 

A post shared by Kubbra Sait (@kubrasait) on

 

 

 

A post shared by Kubbra Sait (@kubrasait) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: