किसने कहा कि इस मुश्किल वक्त में आप फैशनएबल नहीं रह सकते? शायद आप घर में बंद होंगे लेकिन इस वजह से आप सोशल मीडिया पर खुद को फैशनएबल पोस्ट देखने से तो नहीं रोक सकते. हम जानते हैं कि आपको अपने बॉलीवुड सेलेब को देखना काफी पसंद है. इसलिए आपको प्रेरित करने के लिए बॉलीवुड सेलेब सारा अली खान हमेशा तैयार रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद की न्यूड टोन ड्रेस में तस्वीर शेयर की है और इसमें वह काफी खूबसूरत भी लग रही हैं.
लव आज कल की एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर खुद की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह खूबसूरत बॉडीकोन ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. ड्रेस पर ऑफ शोल्डर कट डिजाइन बना हुआ है और शीर नेट डिटेलिंग की गई है. कम मेकअप और मैसी पॉनीटेल के साथ सारा ने अपने लुक को ऑन पॉइंट रखा है. सिर्फ फैशन इंस्पीरेशन ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने इस पर एक सकारात्मक मैसेज भी लिखा.
Control your mind & free your spirit ???????? #stayhome #staysafe #staypositive ????????????????
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
सारा अली खान के चिक स्टाइल स्टेटमेंट अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें ऑफ शोल्डर ड्रेस काफी पसंद हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने बेबी पिंक कलर की ड्रेस में एक फोटो शेयर की थी. इसमें भी वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस ड्रेस पर हाई स्लिट, कॉरसेट स्टाइल था और फैदर डिटेलिंग की गई थी.
अपनी लेटेस्ट फिल्म लव आज कल के प्रमोशन के दौरान सारा ने कई स्टाइलिश अपीयरेंस दिए.

फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा अली खान.
सारा अली खान का चिक ड्रेस फैशन अभी खत्म नहीं हुआ है, खासकर उनके पसंदीदा ऑफ शोल्डर ड्रेस. इस शॉर्ट ड्रेस में सारा काफी खूबसूरत लग रही हैं.
सारा अली खान ने अपना स्टाइल गेम उस वक्त और बढ़ा लिया था जब उन्होंने इस बॉडीकोन ड्रेस में अपनी फोटो शेयर की थी.
Candy cane By the window-pane #LoveAajKal : @shivangi.kulkarni
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
सारा के कैंडी केन लुक ने हमें उनका पिंक ग्लिटरी लुक याद दिला दिया है. इस स्लीवलेस बॉडीकोन ड्रेस में भी सारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Pink glitter, candy floss On my way to Big Boss : @shivangi.kulkarni
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
क्रिसमस 2019 के वक्त की सारा की इस फोटो को हम कैसे भूल सकते हैं. सारा ने अपने लुक को क्वर्की डॉल ड्रेस के साथ कंप्लीट किया था.
तो आपको अब किसका इंतजार है, सारा के इन फैशन च्वाइज से आप भी इंस्पीरेशन ले सकती हैं.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.