हम सबने बहुत-से तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल किया है और एक बार जरूर उनको ट्राई कर के देखा है. समय के साथ-साथ अपने ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को भी चेंज करते रहना चाहिए. जरूरी नहीं है कि जो प्रॉडक्ट आप सालों से इस्तेमाल कर रहे है वो आज भी उतनी ही इफेक्टिव हो. अगर आपको भी यही लगता है तो वक्त आ चुका है कि आप अपना ब्यूटी किट अपग्रेड करें और उन प्रॉडक्ट्स की खरीदारी करें जो मौजूदा स्किन प्रॉब्लम से लेकर हेयर प्रॉब्लम का जड़ से खात्मा करें. इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेटेस्ट ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की एक खास रेंज लाए है जो पहले से ही मार्किट में धूम मचा रहा है और आपकी मौजूदा ब्यूटी प्रॉब्लम्स को भी खत्म करने में एक बहुत बड़ी मदद साबित होगा. अपनी ब्यूटी किट को अपग्रेड करने का वक्त आ गया है, वीगन से लेकर नेचुरल और केमिकल-फ्री प्रॉडक्ट्स,अपनी ब्यूटी किट में ऐड करें यें 7 अमेज़िंग ब्यूटी प्रॉडक्ट्स:
1. Victoria's Secret Online Store
इस स्टोर ने ग्लोबल स्तर पर अपना नाम कमाया है और अब अपना पहला ब्यूटी ई-कॉमर्स स्टोर अब भारत में भी लॉन्च किया है. यें ई-कॉमर्स स्टोर 22 नवंबर से शुरू हुए है. यह ब्रांड फ्रेग्रेन्स, नेचुरल ब्यूटी बॉडी केयर, मिस्ट कलेक्शन, एक्सेसरीज और पिंक ब्यूटी कलेक्शन के लिए मशहूर है. अगर आप बॉम्बशेल, टीज़, और हेवनली जैसे ब्रांड के सुगंधों की तलाश कर रहे हैं या डे परफ्यूम्स, मिस्ट, मोमबत्तियां, ब्यूटी प्रॉडक्ट खोज रहे हैं तो आप इनकी लेटेस्ट रेंज पर एक नज़र जरूर डालें.

The e-store houses the brand's famous fragrances, natural beauty body care products
2. Squish Town Bath & Body Products
इस रेंज में 'बाथ और बॉडी' प्रॉडक्ट्स है. इनसे एक अलग ही खुशबू आती है. यह ग्लोबल इंग्रेडिएंट्स से बना है. इनमें 6 तत्व- सेज और सीडर वुड, नीलगिरी और टकसाल, नारंगी और तुलसी, वेनिला और चंदन, लैवेंडर और कैमोमाइल और रोज़मेरी और एल्डरफ्लॉवर - जो शॉवर जैल, मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल होते हैं. अगर आप बेस्ट फ्रेग्नेंस वाले प्रॉडक्ट्स देख रहे है तो यह परफेक्ट हैं.

Squish Town's premium range of bath and body products
3. Forest Trove, All Natural & Vegan Beauty Brand
यह ब्रांड फ्रेश फ्रूट एक्सट्रेक्ट का ही इस्तेमाल करता है और अलग-अलग फ्लेवर बनाकर नए प्रॉडक्ट लॉन्च करता है. इस ब्रांड ने हाल ही में लिप, चीक टिंट और लिप, चीक सीरम लॉन्च किए है जिसमें स्ट्रॉबेरी और गोजी बेरी, अनार, बीटरूट, संतरा और टैंगरीन, मकदमीया नट और बादाम का कॉम्बो है. यह प्रॉडक्ट्स खुशबू और स्किन को बैलेंस करते हुए स्किन की नरिशमेन्ट और नमी पूरी करते है. इसमें एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रॉडक्ट्स है जो स्किन के लिए लाभकारी है.

All natural and vegan products by Forest Trove
4. Quench Botanics, Korean Beauty Products
क्वेंच बोटैनिक्स कोरियाई जिनसेंग, सीका, लोटस रूट, ग्रेपफ्रूट, चेरी ब्लॉसम, सी बकथॉर्न, टी ट्री ऑयल, मोरिंगा ऑयल, विच हेज़ल जैसे नेचुरल तत्वों से बना है, यह एक कोरियाई ब्यूटी प्रॉडक्ट रेंज देता है. साथ ही में इसमें सैलिसिलिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड भी मौजूद है.इसमें नियासिनमाइड, हाइलूरोनिक एसिड, विटामिन ई और ग्लिसरीन भी है. यह एक्ने, ब्लेमिश, ऑयल कंट्रोल, पोर्स, मुरझाई हुई त्वचा को बिल्कुल हैल्दी बना देता है.आप इस रेंज में से क्लींजर, मिस्ट, मास्क, अंडर आई क्रीम, एक्ने पैच, सीरम, मॉइस्चराइज़र और बहुत कुछ चुन सकते हैं. इस सब में सल्फेट, पैराबेन्स, फैथलेट्स और अल्कोहल नहीं है. यह पूरी तरह से वीगन और क्रुएल्टी-फ्री है.

Quench Botanics offers a range of Korean skincare products
5. Prolixr's Retinol Serum
इस सीरम में रेटिनॉल,कोकोस न्यूसीफेरा (नारियल) ऑयल, स्क्वालिन और मल्टी-पेपटाइड है.यह सीरम एजिंग को कम करने में मदद करता है. यह सीरम प्यूर रेटिनॉल कॉम्प्लेक्स से बना है जो कोलेजन प्रॉडक्शन को बूस्ट कर पोर्स को क्लियर करता है और स्की को मॉइस्चर देता है. इसके इस्तेमाल से स्किन बहुत ही स्मूथ हो जाती है और चेहरे पर इंस्टेंट निखार भी आता है. यह स्किन टोन को इवन करता है और चेहरे की झुर्रियों से भी छुटकारा दिलाता है. इसका इस्तेमाल बहुत आसान है. आप इसे दिन में 5-6 ड्रॉप्स साफ और ड्राई स्किन पर लगा सकते है. इस सीरम को हल्के हाथों से ही चेहरे पर लगाएं.

Prolixr ageless beauty serum is crafted to fight the signs of aging
6. Phy's New Tea Tree Dandruff Control Shampoo
क्या आपको डैंड्रफ की दिक्कत है ? एक एंटी-डैंड्रफ वाले शैम्पू का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. पुरुषों के लिए वीगन ब्यूटी (Phy) ने हाल ही में एक Tea Tree Dandruff Control Shampoo लॉन्च किया है.यह सल्फेट-फ्री और सिलिकॉन-फ्री है. अगर इसकी एंटीबैक्टेरियल प्रॉपर्टी की बात करें तो यह ऑस्ट्रेलिया के टी-ट्री ऑयल, विलो की टहनी से बनाया गया है. यह शैम्पू रुसी का सफाया करता है और एक हैल्दी स्कैल्प देता है जो बालों को कुदरती मजबूत बनाते है.

Tea Tree Dandruff Control Shampoo is gentle, sulphate-free and silicone-free
7. Colorbar's New Hemp + Vitamin C Collection
आजकल पूरी दुनिया कुदरती प्रॉडक्ट्स या कुदरत से इंस्पायर प्रॉडक्ट का ही इस्तेमाल करना चाहती है. Colorbar ने हाल ही में Colorbar's New Hemp लॉन्च किया है जो एक क्रुएल्टी-फ्री रेंज है जो हेम्प सीड ऑयल की रिचनेस देता है. देखा जाए तो हेम्प नैचुरली एक नरिशिंग और मॉइस्चरीसिंग एजेंट की तरह काम करता है. इसमें विटामिन-इ और विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट्स, ओमेगा फेटी एसिड है. इसका ऑयल स्किन को हील करने में मदद करता है. साथ ही में यह स्किन को टैनिंग और अन्य डेमेज से रिपेयर करने में मदद करता है. इसे रेडनेस, ड्राईनेस दूर होती है.Colorbar's Vita Hemp रेंज में रिस्टोरिंग और बैलेंसिंग सीरम,मॉइस्चर और रात वाली ऑयल होता है जो एक रेडियंट स्किन देता है.
Comments
Colorbar Vita Hemp, a brand new nature inspired and cruelty free range
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.