बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले एक्टर शाहिद कपूर की शादी को आज 3 साल हो गए. उन्होंने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से आज ही के दिन शादी की. शादी से अब तक ये कपल बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक बना हुआ है. आज भी इनकी हर एक प्रेजेंस सोशल मीडिया पर हॉटेस्ट ट्रेंड बन जाती है. इन तीन सालों में शाहिद और मीरा की एक बेटी भी हुई, जिसका नाम उन्होंने मीशा कपूर रखा. वहीं, अब शाहिद दूसरी बार पापा बनने वाले हैं.
टीम इंडिया ने मनाया Dhoni का बर्थडे, बेटी जीवा ने टेबल पर चढ़कर बजाई तालियां, देखें VIRAL VIDEO
इन तीन सालों में शाहिद और मीरा का प्यार पहले जैसा ही बना हुआ है. ये बात उनकी तस्वीरों से साबित होती है. हाल ही में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में ये कपल साथ पहुंचा. मीडिया के लिए पोज़ करते हुए शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा के बालों को खुद अपने हाथों से ठीक किया. इस मूमेंट को कैमरामेन ने वीडियो में कैद किया और तभी से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Comments
वहीं, आज भी शाहिद और मीरा जब-जब आउटिंग के लिए जाते हैं और पहले की ही तरह दोनों हाथों में हाथ डाले दिखते हैं.
यहां आज इस कपल की मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर देखिए इनकी सबसे खूबसूरत 10 तस्वीरें, जिसे उन्होंने खुद ही शेयर किया.


धोनी को बेटी जीवा ने किया विश, Video में कहा...हैपी बर्डथे पापा, आप बूढ़े हो रहे हो
टीम इंडिया ने मनाया Dhoni का बर्थडे, बेटी जीवा ने टेबल पर चढ़कर बजाई तालियां, देखें VIRAL VIDEO
इन तीन सालों में शाहिद और मीरा का प्यार पहले जैसा ही बना हुआ है. ये बात उनकी तस्वीरों से साबित होती है. हाल ही में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में ये कपल साथ पहुंचा. मीडिया के लिए पोज़ करते हुए शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा के बालों को खुद अपने हाथों से ठीक किया. इस मूमेंट को कैमरामेन ने वीडियो में कैद किया और तभी से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Comments
ADVERTISEMENT
इरफान पठान हुए रोमांटिक, हाथों में हाथ डाल पत्नी से कहा...समेट कर उम्मीदें अपने साथवहीं, आज भी शाहिद और मीरा जब-जब आउटिंग के लिए जाते हैं और पहले की ही तरह दोनों हाथों में हाथ डाले दिखते हैं.
यहां आज इस कपल की मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर देखिए इनकी सबसे खूबसूरत 10 तस्वीरें, जिसे उन्होंने खुद ही शेयर किया.










धोनी को बेटी जीवा ने किया विश, Video में कहा...हैपी बर्डथे पापा, आप बूढ़े हो रहे हो
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.