इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस का ऑन स्क्रीन और उससे बिल्कुल उलट ऑफ स्क्रीन अंदाज तो आप सभी ने देखा होगा. टीवी की ये बहुएं जो टीवी पर सूट-साड़ी, भारी-भारी गहने और मेकअप में जरूर दिखाई देती हैं. लेकिन असल जिंदगी में इससे बिल्कुल उलट ये एक्ट्रेसेस काफी स्टाइलिश और ग्लैमसर अवतार में नजर आती रही हैं. इन एक्ट्रेसेस के सोशल अकाउंट में इनकी हर दिन की खास तस्वीरों को देखा जा सकता है.
अनुष्का शर्मा की बिंदी ने लूटा विराट कोहली के फैन्स का दिल, सूट में दिखा देसी अवतार
लेकिन इस इंडियन टेलीविजन की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं शमा सिकंदर. टीवी सीरियल 'यह मेरी लाइफ है' से पॉपुलर हुईं शमा हर दिन अपनी तस्वीरों से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती हैं. उनका तब सीधी-सादी लड़की और अब हॉट एंड ग्लैमरस रूप देखकर कोई हैरान रह जाता है.
शमा का सुपर स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज़ हर आउटफिट में नज़र आता है. इंडियन हो वेस्टर्न, सभी लुक्स में वो हर बार कमाल लगती हैं.
सारा तेंदुलकर की इन 10 फोटोज़ के आगे, फेल है जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे का स्टाइल
आपको बता दें शमा ने टीवी इंडस्ट्री से काफी दूरी बना ली है लेकिन 2014 में 'बाल वीर' में भयंकर परी के रूप में नजर आई. इसके बाद वो साल 2016 में आई शॉर्ट हिंदी फिल्म 'सेक्साहोलिक' में काफी बोल्ड अवतार में नज़र आई थीं.
यहां देखिए उनकी हाल ही कुछ स्टाइलिश तस्वीरें...
दिव्यांका त्रिपाठी का मैगज़ीन शूट हुआ FLOP, पिंक लुक से नहीं कर पाई इंप्रेस
Comments
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.