सर्दी के मौसम का अलग ही मजा है, इसमें घर पर रहकर आप काफी कुछ ट्राई कर सकते हैं. लेकिन अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आपको ऐसे मौसम को एंजॉय करने में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सर्दी में स्किन का ड्राई होना आम बात है, लेकिन अहम ये रहता है कि आप उसकी कितनी केयर कर पा रहे हैं. सर्दी में ड्राई स्किन के कारण खुजली और दूसरी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ब्यूटी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप सर्दी में घर पर रहकर ही ड्राई स्किन को भी हेल्दी रख पाएंगे साथ ही उसे हाइड्रेट भी रख पाएंगे.
सर्दी में ड्राई स्किन के लिए इन ब्यूटी टिप्स को अपनाएं
ड्राई स्किन है तो ये ब्यूटी टिप्स फॉलो करें और सर्दी में पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन
1. रूटीन में स्किन केयर को फॉलो करना
देखा गया है कि ज्यादातर लोग हफ्ते में स्किन केयर का रूटीन फॉलो करते हैं, लेकन वीकेंड में ये रूटीन टूट जाता है. ड्राई स्किन की बेहतर केयर करनी है, तो इस रूटीन को हफ्ते के सातों दिन फॉलो करना जरूरी है. इस वजह से आपकी स्किन पर बेहतर रिजल्ट मिल पाएंगे.
2. सर्दी में फेशियल ऑयल है जरूरी
सर्दी के मौसम में तापमान कब सिंगल डिजिट पर चला जाए, इसका पता नहीं होता. ऐसे में स्किन का हद से ड्राई होना भी लगा रहता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको फेशियल ऑयल की जरूरत पड़ेगी. इस स्टेप को फॉलो करने से आप स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज रख पाएंगे.
3. क्रीमी फार्मूला करें फॉलो
सर्दी में ड्राई स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी है. कई स्किन ऐसी होती हैं, जिन्हें सर्दी में ज्यादा हाइड्रेशन की जरूरत होती है, इसलिए इस दौरान आप ऐसे फॉर्मूले को अपनाएं जो ज्यादा मोटा और क्रीमी हो. आप ऐसी फेस क्रीम के साथ सीरम व अन्य हल्के प्रोडक्ट भी यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही अपने रोजमर्रा के बॉडी लोशन की जगह रिच बॉडी बटर्स को चुनें.
4. सही डाइट फॉलो करें
ये सच है कि जो आप खाएंगे उसकी असर बॉडी के साथ-साथ चेहरे पर भी दिखता है. अगर आप महंगी-महंगी क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपकी डाइट सही नहीं हो तो माना जाता है कि आपको बेस्ट रिजल्ट पाने में काफी परेशानी होगी.
5. स्किन में आने-वाले खिंचाव से बचें
ऐसे प्रोडक्ट्स को यूज करने से बचें, जिनकी वजह से आपको स्किन में एक खिंचाव महसूस होता हो. दरअसल, फोमिंग फेस वॉश स्किन को सर्दी में ड्राई बना सकते हैं, ऐसे में इस दौरान नॉन फोमिंग फेस वॉश इस्तेमाल करें. इनकी मदद से स्किन को डिटॉक्सीफाई कर पाएंगे, साथ ही उन्हें मॉइश्चराइज करने में मदद मिलेगी.
6. बफ अवे डेड स्किन
सर्दियों में डेड स्किन आपके लिए एक बड़ी समस्या साबित हो सकती है. इसकी वजह से स्किन में खुजली और फ्लाकिंग जैसी परेशानी खड़ी हो सकती है. देखा जाए तो डेड स्किन की परेशानी हाथों और पैरों में भी दिख सकती है, इसलिए इन पर ऐसी चीजों का इस्तेमाल करने से बचें, जो इन्हें और नुकसान पहुंचा सकते हैं. होंठों के लिए सर्दी में एक बार स्क्रब करें और उन्हें बाम से हाइड्रेट रखें.
Commentsफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.