Sonakshi Sinha को लगी नई लत, फैन्स के साथ शेयर की फोटो
Renu Chouhan
Last Updated June 05 2018, 12:00 PM
ससे पहले सोनाक्षी ने म्यूज़िक कम्पोज़र मीट ब्रदर्स के साथ मिलकर 'आज मूड इश्कोहॉलिक है' आया था.
सोनाक्षी सिन्हा को लगी नई लत
सोनाक्षी सिन्हा एक्टिंग के अलावा अब कुछ नया सीखने जा रही हैं. इसके लिए उन्होंने अपने नेल्स को भी बाय-बाय कह दिया है. जी हां, सोनाक्षी अब एक बार फिर गाना गाने की तैयारी में हैं लेकिन इस बार गिटार वो खुद बजाएंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में म्यूज़िक कंपोज़र विशाल मिश्रा को टैग अपने फैन्स को दी. Commentsइन बॉलीवुड स्टार्स के पास है सबसे महंगी Engagement Ring
सोनाक्षी ने नवम्बर 2017 को भी गिटार के साथ फोटो पोस्ट की थी, और एक बार फिर अपने गिटार के साथ तैयार हैं. इससे पहले सोनाक्षी ने म्यूज़िक कम्पोज़र मीट ब्रदर्स के साथ मिलकर 'आज मूड इश्कोहॉलिक है' आया था.
आपको बता दें सोनाक्षी ने बॉलीवुड में साल 2010 में एंट्री सलमान खान के साथ फिल्म 'दंबग' से की थी. इस 8 साल में उन्होंने चुनिंदा फिल्मों में काम किया और फैन्स के दिलों में खास जगह बना ली. अपने काम के साथ एक्सपेरिमेंट करना उन्हें बहुत पसंद है. इसी का एक और नमूना जल्द ही आने वाले गिटार सॉन्ग में नज़र आने वाला है. आनंद आहूजा से शादी के बाद 173 करोड़ के बंगले की मालकिन बन जाएंगी Sonam
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.