जब आपकी स्किन की देखभाल की बात आती है, तो हल्दी एक वरदान के जैसा है. हल्दी कई आयुर्वेदिक प्रोडक्ट में यूज की जाती है. स्किन को प्योर बनाती है और ट्रीटमेंट क्वालिटी के लिए जानी जाती है, साथ ही एक्ने पिंपल और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करती है. यह एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर है और इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक प्रोपर्टिज भी हैं. हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन स्किन को ग्लोइंग बनाता है. शहद के साथ वाइल्ड टरमरिक नेचुरल एंटीसेप्टिक होने के साथ एक शानदार डाइड्रेटर है. ये फेसवॉश को रिफ्रेशिंग, जेंटल क्लीन्ज़र बनाती है, जो माइक्रोब्स को रिमूव करती है. इसके अलावा डस्ट और पोल्यूटेंट्स को हटाती है. ये स्किन को एनवायरनमेंटल डैमेज से भी बचाती है. फेस क्लीनिंग के लिए रोजाना इसका इस्तेमाल करें. यहां हम आपके लिए Amazon पर मौजूद छह पॉपुलर फेस वॉश लेकर आए हैं जिनमें हल्दी की खूबियां हैं.
1. VLCC Wild Turmeric Face Wash
यह नेचुरल डीप क्लीन फेस वॉश टरमरिक एक्सट्रेक्ट और शहद की अच्छाई से बना है. इसमें हाई लेवल के एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो माइक्रोब्स को रिमूव करने और पोल्यूटेंट्स को हटाने में मदद करते हैं और स्किन को फ्रेश और नरिश्ड करते हैं.
2. Good Vibes Turmeric Face Wash
गुड वाइब्स का यह फेसवॉश न केवल पिंपल्स को कम करता है बल्कि मार्क्स, ब्लेमेसिस और डार्क स्पॉट्स को भी कम करता है. यह तुलसी और हल्दी की प्राकृतिक अच्छाई से समृद्ध है जो आपकी स्किन से डस्ट, ऑयल को क्लीयर करता है. साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाता है.
3. Beardo Turmeric Facewash for Men
पुरुषों के लिए यह फेसवॉश एलोवेरा और टरमरिक एक्सट्रेक्ट से तैयार किया गया है जो आपकी स्किन को धूप और पॉल्यूशन के हानिकारक प्रभावों से बचाता है. साथ ही आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करता है. जहां एलोवेरा आपकी स्किन को ड्राइनेस से बचाता है, वहीं हल्दी त्वचा की खामियों को दूर करने में मदद करती है. नेचुरल रूप से क्लियर, हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस फेसवॉश को अपने स्किनकेयर में शामिल करें.
4. Bombay Shaving Company Turmeric Face Wash
यह फेसवॉश स्किन को हाइड्रेट करता है और ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. इससे आपको स्मूथ और ग्लोइंग स्किन मिलती है. यह स्किन को एक्सफोलिएट करके डेड सेल्स को तेजी से हटाता है. साथ ही ये डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है.
5. Mamaearth Ubtan Natural Face Wash
हल्दी, केसर और अखरोट से बना यह फेसवॉश स्किन की नेचुरल ब्राइटनेस को बढ़ाता है जिससे टैनिंग के सभी साइन दूर हो जाते हैं. कैरेट सीड ऑयल की उपस्थिति स्किन की ऊपरी लेयर्स से टैन को हटाती है, जो स्किन की नेचुरल फेयरनेस को वापस लाती है.
6. Mother Sparsh Turmeric Healing Face Wash
इस क्लींजिंग फेस वॉश में प्रकृति के सबसे प्रभावी मुंहासे से लड़ने वाले इंग्रेडिएंट्स जैसे हल्दी, मोरिंगा और गोटू कोला शामिल हैं जो आपको ग्लोइंग स्किन देते हैं. मोरिंगा एक नेचुरल स्किन नरिशिंग और मॉइस्चराइजिंग एजेंट है, गोटू कोला एंटी-एजिंग गुणों के साथ एक प्राकृतिक त्वचा उपचारक है. वहीं, हल्दी स्किन की कोशिकाओं को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाती है और स्किन टोन को हल्का करती है.
नेचुरल ऑयल, टरमरिक एक्सट्रेक्ट और अन्य इंग्रेडिएंट्स से भरे इन हल्दी फेसवॉश में से किसी एक को चुनकर आप अपनी स्किन को लाभ पहुंचा सकते हैं.
Commentsफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.