समर सीज़न में दीवा की तरह कौन नहीं दिखना चाहता? अगर आप भी इस समर सीज़न में किसी शादी का हिस्सा बनने वाली हैं तो क्यों न कुछ स्टनिंग स्टाइल में तैयार हुआ जाए. शादियों का मौसम आते ही फैशनेबल दिखने की तैयारी शुरू हो जाती है. शादी के लिए आउटफिट चुनना काफी परेशानी भरा हो सकता है. इतने सारे ऑप्शन और स्टाइल में से किसी एक को चुनना बेहद मुश्किल है. वेडिंग और प्री वेडिंग इवेंट्स के लिए आउटफिट को चुनने का काम आसान काम नहीं है. समर वेडिंग स्टाइल के लिए ट्रेंडी और ट्रेडिशनल डिज़ाइन का मिक्स मैच किया जा सकता है. ड्रामेटिक डिटेल्स से लेकर ट्रेडिशनल रेड कलर आउटफिट तक हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन समर वेडिंग स्टाइल की लिस्ट तैयार की है.
इन बेस्ट समर वेडिंग स्टाइल को अभी बुकमार्क करें
कलरफुल एंड वाइब्रेंट एम्ब्रॉयडरी
कलर का एक सही टच किसी भी आउटफिट को निखारने का सही तरीका हो सकता है. गर्मी में जब ब्राइडल वियर की बात आती है तो कलरफुल एम्ब्रॉयडरी को भला कैसे भुलाया जा सकता है. शादी से पहले के इवेंट टाइमलेस और कलरफुल सेपरेट्स के लिए जाने जाते हैं जो इन ओकेजन पर पूरी तरह से सूट भी करते हैं. यहां एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने एक खूबसूरत को-ऑर्ड सेट पहना है, जिसमें वाइब्रेंट एम्ब्रॉयडरी वाले पैटर्न है. इस तरह के स्टाइल के लिए ज्वैलरी को कम से कम रखें और केवल स्टेटमेंट ईयररिंग्स को चुनें.
प्रिस्टिन व्हाइट
गर्मी का मतलब होता है कूल और लाइट कलर! शादी के ओकेजन के लिए यह मौसम सुबह की रस्मों के हिसाब से अइवरी या ब्यूटीफुल व्हाइट कलर के लिए परफेक्ट माना जाता है क्योंकि व्हाइट आपके स्टाइल में चार-चांद लगा देता है. मौनी रॉय अपनी शादी से पहले के इवेंट्स में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मौनी ने व्हाइट कलर चुना था, जिसमें सेल्फ- एम्ब्रॉयडरी की गई थी, शीर दुपट्टे के साथ उनका ये लुक एथनिक लग रहा है. उनकी पसंद की फ्लोरल एक्सेसरीज आउटफिट के साथ पूरी तरह से जच रही है..
ड्रामेटिक डिटेल्स
पफ्ड स्लीव्स, हैवी ज्वेलरी और भी बहुत कुछ! इस गर्मी में काफी ड्रामेटिक स्टाइल देखने को मिलने वाला है. पफ्ड स्लीव्स आपकी शादी की ड्रेस को निखारने का एक शानदार तरीका है. ये न केवल स्टाइलिश हैं, बल्कि लुक में एक क्लासी टच भी जोड़ती है, जिससे यह आपकी लुक को ट्रेंडी और स्टाइलिश बना देता है. नेकलाइन के चारों ओर हैवी ज्वेलरी स्टाइल का ऑप्शन इसे और भी ज़्यादा फैशनेबल बना रहा है.
Comments(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.