देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी इंस्टाग्राम फीड पर कुछ न कुछ पोस्ट करती नज़र आती हैं. प्रियंका अपनी पोस्ट के ज़रिए अपनी ज़िंदगी और डेली रूटीन के अलावा अपने फैंस को कई तरह के ब्यूटी टिप्स और हैक्स भी देती हैं. स्किन के लिए प्रियंका का प्यार उनकी पोस्ट के ज़रिए साफ नज़र आता है, वहीं अब प्रियंका के पास एक हेयर केयर ब्रांड भी है, तो ज़ाहिर सी बात है कि हम प्रियंका से स्किन और हेयर ब्यूटी टिप्स ले सकते हैं. हेयर केयर से जुड़े टिप्स से लेकर DIY हेयर केयर रेमेडीज़ तक, हम प्रियंका चोपड़ा के सोशल मीडिया हैंडल से काफी कुछ सीख सकते हैं.
प्रियंका चोपड़ा से लें ब्यूटी लेसन
बालों के लिए भी है हाइड्रेशन
प्रियंका चोपड़ा अपने ब्यूटी गेम को पॉइंट पर रखने के लिए जानी जाती हैं. प्रियंका के बाल बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन वह अपने बालों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए क्या करती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में, वह अपने लुक को पूरा करने के लिए अपने बालों में हेयर एंड स्कैल्प ऑयल लगाती हुईं नज़र आईं, जो बालों को हाइड्रेशन देता है साथ ही यह बालों को स्मूथ फिनिश देने के लिए एकदम सही है.
क्विक मेकअप
कई बार हम स्किन पर मेकअप करने से बचते हैं, ताकि स्किन खुलकर सांस ले सके. प्रियंका चोपड़ा इसे सिंपल लेकिन स्टनिंग बनाए रखने के लिए एक क्विक मेकअप हैक देती हैं. अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक्ट्रेस बहुत कम फाउंडेशन लगाती नज़र आ रही हैं, उन्होंने अपनी अंगुलियों से फाउंडेशन को ब्लेंड किया है. इसके बाद उन्होंने कॉम्पैक्ट पाउडर से मेकअप को लॉक कर दिया है. आखिर में अपने टिंटेड और लाइटवेट लुक को पूरा करने के लिए वह लाइट ब्लश और मस्कारा का इस्तेमाल करती हैं.
DIY हेयर केयर
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस को ड्राई स्कैल्प या डैंड्रफ होने पर DIY घरेलू उपाय बताते हुए देखा गया था. इस दौरान उन्होंने एक कटोरी में फुल फैट दही, एक टीस्पून शहद और एक अंडा डालकर मिलाने को कहा था. उन्होंने आगे कहा था कि यह आपके बालों के लिए अच्छा होता है. इसे 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर इसे बेबी शैम्पू या सिर्फ गर्म पानी से धो लें.
Commentsफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.