विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2021

तारा सुतारिया का चीक और स्मोकी आई मेकअप उन्हें देता है अमेज़िंग लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया हर लुक में अमेज़िंग लगती हैं, शायद यही वजह है कि उनसे नज़रें हटा पाना बेहद मुश्किल है.

तारा सुतारिया का चीक और स्मोकी आई मेकअप उन्हें देता है अमेज़िंग लुक
तारा सुतारिया के अमेज़िंग लुक (फोटो: Tara Sutaria)

सलवार कुर्ता किसी भी समय के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला एथनिक आउटफिट है, इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे किसी भी रंग के साथ स्टाइल किया जा सकता है. अगर आप भी सलवार कुर्ता सेट को कुछ डिफरेंट अंदाज में पहनने के बारे में सोच रहीं हैं तो तारा सुतारिया के इस सलवार कुर्ता स्टाइल को ज़रूर देखें. तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें उन्होंने लाल दुपट्टे के साथ गोल्ड ज़री कुर्ता पहना है. भले ही उनका कुर्ता सिंपल है, लेकिन लाल दुपट्टे में बारीक गोल्ड स्ट्राइप है, जो काफी सुंदर लग रही हैं. एथनिक वियर अक्सर ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ अच्छी तरह से मैच हो जाता है. इसलिए तारा ने नेकपीस, डैंगर झुमके और चूड़ियां पहनी है, लेकिन इन सबसे हटकर उनके ब्यूटी लुक ने उनके इस पूरे लुक में चार चांद लगा दिए हैं. मेकअप के लिए उन्होंने डार्क ब्रोस, ब्लैक स्मोकी आई मेकअप और होंठों के लिए पिकं शेड चुना है. उन्होंने अपने माथे पर काली बिंदी और जूलरी समेत बंधे बालों के साथ लुक को पूरा किया है.

तारा सुतारिया को फैशनिस्टा कहना गलत नहीं होगा. तारा जानती हैं कि  किस आउटफिट को किस अंदाज़ में पहनना सही रहेगा, फिर चाहें कोई वेस्टर्न आउटफिट हो या फिर एथनिक. कुछ दिन पहले तारा ने बैगी पैंट के साथ स्ट्रैपलेस बेज कॉर्सेट पहना था. यह आउटफिट तारा पर काफी स्टाइलिश लग रहा था. इस लुक को उनके ब्लैक बूट्स ने पूरा किया.

लाल रंग की ड्रेस में तारा सुतारिया किसी का भी दिल चुरा सकती हैं. कंधे के एक तरफ वाली ये बॉडीकॉन ड्रेस उन पर काफी जच रही है. यहां मेकअप के लिए उन्होंने न्यूड शेड्स को चुना है. न्यूड टोन्ड पंप मेकअप ने उन्हें एक परफेक्ट लुक दिया है. 

तारा सुतारिया ने अपनी इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो से हर किसी का दिल जीत लिया है. डार्क ट्राउजर के साथ ऑफ शोल्डर टॉप पहने हुए तारा स्टनिंग लग रहीं हैं. उनके ग्लॉसी लिप्स और मैसी हेयरस्टाइल ने इस लुक को पूरा किया. 

तारा सुतारिया साड़ियों को कई अलग तरह से स्टाइल करती हैं जो काफी इम्प्रेसिव लगता है. एक बार उन्होंने ब्राइट चेरी रेड कलर की ड्रेप साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज पहना था.

तारा सुतारिया के इस एथनिक आउफिट लुक को देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा. ऑरेंज कलर लहंगे में तारा बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं. इसके साथ उन्होंने गोल्डन कढ़ाई वाले ब्राउन ऑरेंज कलर के ब्लाउज को चुना है.

कॉम्फर्टेबल ड्रेस से लेकर साड़ियों तक, तारा सुतारिया जो भी पहनती हैं, उसमें वो स्टनिंग लगती हैं. वह हर ड्रेस के साथ मेकअप को अलग तरह से स्टाइल करती हैं. जो उन पर काफी अच्छा लगता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: