अपनी नई पोस्ट से तारा सुतारिया फैन्स का दिल जीत रही हैं. ये उनकी मालदीव की ट्रिप की थ्रोबैक तस्वीर है. शानदार नीला आसमान और व्हाइड सैंड बीच पर तारा बेहद ही शांत और सुंदर दिखाई दे रही हैं. वैसे अगर आपके पास भी तारा क की तरह पोल्का डोट बिकिनी है तो आप भी उनका जैसा लुक अपना सकती हैं. तारा इस बिकिनी लुक को भी इतनी अच्छी तरह कैरी करे हुए नजर आ रही हैं, जितनी अच्छी तरह वह अपने एथनिक लुक को कैरी करती हैं. इस वजह से अपनी इस पोस्ट के साथ तारा फैन्स को स्टाइलिंग इंस्पीरेशन देते हुए नजर आ रही हैं. ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि आपको भी अमेजन की ये बिकिनी बहुत पसंद आएंगी और आप आसानी से घर बैठे ही इन्हें ऑर्डर कर सकते हैं.
Polka-Dot Bikinis You Need For Your Next Vacay
हम सब जानते हैं कि तारा सुतारिया को टिकनकारी सूट और साड़ी कितनी पसंद है लेकिन अपने इस लुक के साथ वो जिस तरह की ज्वैलरी कैरी करती हैं, वो हम सब का दिल जीत लेता है. इस पोस्ट में हम देख सकते हैं कि तारा चिकनकारी ओड़नी में नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने मेचिंग चोकर सेट और इयररिंग्स पहने हुए हैं जो फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं.
Traditional Jewellery Sets We Picked For You
तारा सुतारिया अक्सर ही प्लेन आउटफिट्स को स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ कैरी सकती हैं. जब आपकी ज्वेलरी है सारी बात करे तो इस दुनिया से बेहतर जगह कौन सी हो सकती हैं. आप भी तारा की तरह स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ कुछ भी कैरी कर सकती हैं.
Swirlster Picks Statement Jewellery For You From Shaze
To browse more looks inspired by Tara Sutaria on Amazon, click here.
CommentsDisclaimer: The Swirlster Picks team writes about stuff we think you'll like. Swirlster has affiliate partnerships, so we get a share of the revenue from your purchase.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.