थैलेसिमिया (Thalassemia) एक आनुवांशिक खून से जुड़ी बीमारी है, जिसका इलाज अभी तक संभव नहीं था. लेकिन अब इसे जीन एडिटिंग तकनीक की मदद से ठीक किया जा सकता है. अगर इस तकनीक से इलाज हो पाया तो इससे भ्रूण के विकास के शुरुआती चरण में विभिन्न आनुवांशिक बीमारियों के इलाज का रास्ता खुल सकता है.
क्या होता है थैलेसिमिया?
यह एक आनुवांशिक रक्त विकार है. इस रक्त विकार की स्थिति में हीमोग्लोबिन का उत्पादन कम होता है. हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं में एक प्रोटीन होता है, जो शरीर में ऑक्सीजन को पहुंचाता है. थकान, कमज़ोरी और शरीर की ग्रोथ में कमी थैलेसिमिया के मुख्य लक्षण हैं.
अगर कम है Sperm काउंट तो ये इंजेक्शन करेगा मदद
अमेरिका के कारनेग मेलन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पेप्टाइड न्यूक्लिक एसिड (पीएनए) आधारित जीन एडिटिंग तकनीकी का इस्तेमाल कर चूहों में बीटा थैलेसीमिया का सफलतापूर्वक इलाज किया है. पीएनए कृत्रिम अणु हैं जो कृत्रिम प्रोटीन आधार के साथ न्यूक्लियोबेसज से जुड़ते है. यह न्यूक्लियोबेसेस डीएनए व आरएनए में पाए जाते हैं.
शोधकर्ताओं का कहना है कि पीएनए के इस्तेमाल से चूहों के इलाज में हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य दिखाई दिया. इनमें प्लीहा में वृद्धि कम हुई और जीवित रहने की दर बढ़ी.
Male Birth Control: कंडोम ही नहीं इन 4 तरीकों से पुरुष भी रोक सकते हैं अनचाही प्रेग्नेंसी
Comments विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डेनिथ ली ने कहा, "भ्रूण अवस्था के शुरुआती विकास के दौरान बहुत सारी स्टेम कोशिकाएं तेजी से विभाजित होती हैं. अगर हम आनुवांशिक उत्परिवर्तन को सही कर दें तो हम भ्रूण के विकास पर उत्परिवर्तन के प्रभाव को कम कर सकते हैं या इस स्थिति का इलाज कर सकते हैं."
साल के इन तीन महीनों में दोगुनी हो जाती है मां बनने की संभावना
क्या होता है थैलेसिमिया?
यह एक आनुवांशिक रक्त विकार है. इस रक्त विकार की स्थिति में हीमोग्लोबिन का उत्पादन कम होता है. हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं में एक प्रोटीन होता है, जो शरीर में ऑक्सीजन को पहुंचाता है. थकान, कमज़ोरी और शरीर की ग्रोथ में कमी थैलेसिमिया के मुख्य लक्षण हैं.
अगर कम है Sperm काउंट तो ये इंजेक्शन करेगा मदद
अमेरिका के कारनेग मेलन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पेप्टाइड न्यूक्लिक एसिड (पीएनए) आधारित जीन एडिटिंग तकनीकी का इस्तेमाल कर चूहों में बीटा थैलेसीमिया का सफलतापूर्वक इलाज किया है. पीएनए कृत्रिम अणु हैं जो कृत्रिम प्रोटीन आधार के साथ न्यूक्लियोबेसज से जुड़ते है. यह न्यूक्लियोबेसेस डीएनए व आरएनए में पाए जाते हैं.
शोधकर्ताओं का कहना है कि पीएनए के इस्तेमाल से चूहों के इलाज में हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य दिखाई दिया. इनमें प्लीहा में वृद्धि कम हुई और जीवित रहने की दर बढ़ी.
Male Birth Control: कंडोम ही नहीं इन 4 तरीकों से पुरुष भी रोक सकते हैं अनचाही प्रेग्नेंसी
Comments विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डेनिथ ली ने कहा, "भ्रूण अवस्था के शुरुआती विकास के दौरान बहुत सारी स्टेम कोशिकाएं तेजी से विभाजित होती हैं. अगर हम आनुवांशिक उत्परिवर्तन को सही कर दें तो हम भ्रूण के विकास पर उत्परिवर्तन के प्रभाव को कम कर सकते हैं या इस स्थिति का इलाज कर सकते हैं."
साल के इन तीन महीनों में दोगुनी हो जाती है मां बनने की संभावना
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.