शहद, एक ऐसा इनग्रेडिएंट है जो किचन में ही नहीं ब्यूटी रेमेडीज में भी काफी इस्तेमाल किया जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद प्राकृतिक गुण हैं. साथ ही शहद में कई एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो स्किन को नरिश करने के अलावा उसे लंबे समय तक सॉफ्ट रखते हैं. इतना ही नहीं शहद स्किन को अंदर से हाईड्रेट करता है, जिससे स्किन पर ग्लो लाने में मदद मिलती है. स्किन के लिए फायदेमंद गुणों से भरपूर शहद को फेशियल क्लींजर जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए अगर आप स्किन की बेहतर ढंग से देखभाल करना चाहते हैं तो शहद से बने फेस वॉश को अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स में आज ही शामिल करें. मार्केट में शहद से बने कई तरह के फेस वॉश मौजूद हैं, लेकन हम आपकों ऐसे 7 रिफ्रेशिंग फेस वॉश के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चेहरे को सॉफ्ट और हाईड्रेट रखने में एक्सपर्ट हैं.
जानें वो 7 हनी रिफ्रेशिंग फेस वॉश क्लींजर....
1. Blue Nectar Honey, Tea Tree Ayurvedic Face Wash
इस फेस क्लींजर में 9 तरह के आयुर्वेदिक हबर्स मौजूद होते हैं, जिनमें शहद और टी ट्री भी मौजूद है. ये चेहरे पर आने वाले पिंपल्स को खत्म करने में सक्षम है.
2. Forest Essentials Mashobra Honey, Lemon and Rosewater Facial Cleanser
रॉ हनी, विटामिन बी और सी के अलावा एक्टिव एंजाइम से भरपूर इस फेस क्लींजर में स्किन को हाईड्रेट और सॉफ्ट रखने की खूबी मौजूद है. इसमें नेचुरल रोजवाटर भी है जो स्किन पर को साफ करने के अलावा उससे टैनिंग को भी हटाता है. इतना ही नहीं इन इनग्रेडिएंट्स की मदद से स्किन पर ग्लो भी आता है.
3. Divine India Honey Face Wash
यह फेस वाश स्किन पर आए पोर्स की गहराई से सफाई करते हुए उन्हें खत्म करता है. इसमें मौजूद शहद टैन को साफ करके चेहरे पर प्राकृतिक चमक देता है.
4. Biotique BIO Honey Gel Face Wash
इस फेश वॉश में शहद के अलावा अर्जुन ट्री और नेचुरल हल्दी के गुण भी मौजूद होते हैं. यह मेकअप और अशुद्धियों को साफ करके स्किन को नरम और हल्का करने में मदद करता है.
5. ST. D'vence Moroccan Argan Oil And Raw Honey Face Wash
यह फोमिंग फेस वॉश एक नेचुरल ब्लैंडर के तौर पर काम करता है, जिसकी मदद से स्किन पर समय से पहले आने वाले बुढ़ापे की समस्या को दूर किया जा सकता है. इसमें मौजूद शहद के कारण स्किन को गहराई से साफ करके हेल्दी ग्लो पाया जा सकता है.
6. Rivona Naturals Honey And Saffron Face Wash
दो बहुत ही अहम और ज्यादा प्रभावी प्राकृतिक अवयवों रिवोना नेचुरल हनी और केसर से बना ये फेस वाश में एक प्रभावी स्किन केयर सॉल्यूशन है जो आपकी त्वचा को एक चमकदार टोन और चिकनी बनावट देने में मदद करता है.
7. Patanjali Lemon, Honey Face Wash
इस फेस वॉश में शहद, नींबू और आयुर्वेदिक हबर्स के गुण पाए जाते हैं. इससे मेकअप को बिना किसी नुकसान के हटाया जा सकता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से सॉफ्ट स्किन पाई जा सकती है.
Comments
अमेजन पर मिलने वाले दूसरे फेस वॉश खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.