मेकअप के लिए जब बेहतरीन ब्रश चुनने की बारी आती है तो ज्यादातर लोग इनका चुनाव सही से नहीं कर पाते, और जल्दबाज़ी में खराब क्वालिटी वाले ब्रश को चुनकर यूज़ करने लगते हैं. जब हम ऑनलाइन मेकअप ब्रश की खरीददारी करते हैं तो यह किसी टास्क की तरह होता है, ढेर सारे ब्रश में से बेस्ट ब्रश का चुनाव करना आसान नहीं होता. आपकी हर ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए, हमने आपके लिए कुछ हल्के डिजाइन वाले टिकाऊ मेकअप ब्रश की लिस्ट तैयार की है, चाहें आपको स्किन पर मेकअप को ब्लेंड करना हो या सिर्फ हाइलाइटर का एक हल्का सा टच ऐड करना हो, यह मेकअप ब्रश आपकी हर ज़रूरत को पूरा करेंगे. हमने आपके लिए यहां बेस्ट मेकअप ब्रश की लिस्ट क्यूरेट की है.
इन बेस्ट मेकअप ब्रश को अभी अपनी मेकअप किट में जोड़ें
इन अमेज़िंग मेकअप ब्रश के साथ मेकअप करना होगा और भी आसान.
1. London Pride Cosmetics Brush Set
ये ब्रश 12 के सेट में आता है और ये चंद मिनटों में स्किन पर मेकअप को ब्लेंड कर देता है. यह सिंथेटिक टेकलॉन मटिरियल से बना है.
12 ब्रश का सेट
चाहें आपको कॉम्पैक्ट लगाना हो या मेकअप को ब्लेंड करना हो, इस सेट में आपको हर तरह के मेकअप के लिए ब्रश मिल जाएगा, साथ ही यह आपके मेकअप करने के तरीके को और भी आसान बना देगा.
2. Swiss Beauty Professional Face And Eye Brush Set
छह ब्रश के साथ आने वाले इस सेट में दो ब्रॉड और चार स्लीक ब्रश शामिल हैं. यह सेट हैंडल पर नाम के साथ आता है, जो आपके मेकअप एक्सपीरियंस को और आसान बनाता है.
6 ब्रश का सेट
इसका हर एक ब्रश मेकअप के अलग-अलग यूज़ के लिए आता है, जिसे आप अपनी ज़रूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकती हैं.
3. Gubb Hd Foundation Brush For Face Makeup
यह अमेज़िंग ब्रश सुपर स्लीक डिजाइन और फ्लैट ब्रिस्टल के साथ आता है. इसका हैंडल लकड़ी का होने की वजह से इसे यूज़ करना बेहद आसान है.
लाइटवेट ब्रश
ब्रश का लकड़ी का हैंडल इसे हल्का और यूज़ करने में आसान बनाता है और सही पकड़ भी देता है.
4. Angelie Nylon Bristle Makeup Cosmetic Brush
इस ब्रश में नायलॉन मटिरियल से बना ब्रिस्टल होता है और यह प्लास्टिक हैंडल के साथ आता है, जिससे इसका उपयोग करना और इसे पकड़ना आसान हो जाता है.
मजबूत ब्रश
Commentsब्रश का प्लास्टिक हैंडल न केवल इसे मेकअप करने में सुपर आसान बनाता है बल्कि इसे मजबूत और टिकाऊ भी बनाता है.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.