
प्यार एक ऐसी फीलिंग है, जिसके सामने दुनिया की हर चकाचौंध फीकी लगती है. प्यार दो तरफा होता है तो खुशी देता है, लेकिन वहीं जब प्यार एकतरफा होता है तो आपकी लाइफ डिस्टर्ब कर सकता है. एकतरफा प्यार में इंसान का मेंटल स्टेटस ऐसा हो जाता है कि उसे गलत और सही के बीच का फर्क समझ नहीं आता. ऐसे में बेहद जरूरी है कि समय रहते ये पहचानें कि आप एक ऐसे रिश्ते में हैं, जो वन साइडेड हैं और जिसका कोई भविष्य नहीं हैं. अगर आप या आपके आसपास कोई एक तरफा रिश्ते में हैं तो ये साइन देखकर आसानी से समझ सकते हैं कि ये रिश्ता अकेले आप निभा रहे हैं इसमें सामने वाले का इंट्रेस्ट नहीं है.

एकतरफा प्यार के संकेत | Signs Of Unrequited Love
बार बार माफी मांगना
अगर रिलेशनशिप में हर बात के लिए आपको लगातार माफी मांगनी पड़ती है, तो समझ जाइए कि ये वन साइडेड रिलेशनशिप का इंडिकेशन है. रूठना और मनाना हर रिश्ते का इम्पोर्टेंट हिस्सा है, लेकिन ये कभी भी एकतरफा नहीं सकता. रिलेशनशिप में हर चीज बराबर की होती है. अगर आप अपने रिश्ते में लगातार माफी मांग रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए, ये एकतरफा रिश्ते का साइन है.

खुद को लेकर सवाल करना
हर इंसान की अपनी इंडिविजुअल पर्सनालिटी होती है, लेकिन जब इंसान वन साइड रिलेशनशिप में होता है तो वो खुद को लेकर कई तरह के सवाल करने लगता है. जैसे मैं दिखने में सुंदर तो हूं न, मेरा पार्टनर मुझे पसंद तो करता है न, कहीं मुझे अपने पहनावे या नेचर में उसके हिसाब से बदलाव करने की जरूरत तो नहीं? अगर आप अपनी रिलेशनशिप में रहकर इस तरह के सवाल करते हैं तो ये एकतरफा प्यार का संकेत हो सकता है.

रिश्ते को लेकर इनसिक्योर होना
जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसे लेकर पोज़ेज़िव होते हैं. थोड़ी बहुत इनसिक्योरिटी भी होती है, लेकिन अगर किसी रिलेशनशिप में इनसिक्योरिटी हद से ज्यादा बढ़ जाए और वो भी किसी एक की तरफ से तो समझ जाइए कि आप एकतरफा रिश्ते में हैं. अगर बार-बार आपके मन में रिश्ता टूटने का ख्याल आता है या फिर ऐसा महसूस होता है कि कहीं आपका पार्टनर किसी और की तरफ अट्रैक्ट नहीं हो जाएगा या हो जाएगी तो ये एकतरफा रिश्ते का इशारा हो सकता है.

पार्टनर के हिसाब से हर प्लान बनाना
कहीं घूमने जाना हो, मूवी देखना हो या टाइम स्पेंड करना हो, अगर आपको अपने पार्टनर की हां का लंबा इंतजार करना पड़ता है तो सचेत हो जाइए. इसके अलावा अगर आपको अपने पार्टनर के हिसाब से बार-बार प्लान चेंज करना पड़ता है या फिर टाइम एडजस्ट करना पड़ता है तो आप समझ जाइये की आप वन साइडेड रिलेशनशिप में हैं. कोई भी रिश्ता ऐसा नहीं होता. रिश्ते में कभी भी एक इंसान हावी नहीं होता बल्कि दोनों पार्टनर एक दूसरे की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाते हैं.

जब सिर्फ आप ही करते हैं कॉल और मैसेज
अगर सिर्फ आप ही अपने रास्ते में अपने पार्टनर को कॉल या मैसेज करके हालचाल जानने की कोशिश करते हैं तो संभल जाइए. क्योंकि कभी कभी कॉल या मैसेज का रिस्पॉन्स नहीं आना या कॉल नहीं आना तो चलता है लेकिन अगर आप के रिश्ते में ऐसा हमेशा होता है तो यकीनन ये वन साइड रिलेशनशिप है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं