आर्गन ऑयल की खासियत है कि उसे हर तरह के बालों पर इस्तेमाल में लिया जा सकता है और बेहतर रिजल्ट के चलते इस लंबे समय से इस्तेमाल में लिया जा रहा है. इसमें ओमेगा रिच फैटी एसिड्स मौजूद होते हैं और ये बालों को पोषण देने में सक्षम है. इतना ही नहीं आर्गन ऑयल में विटामिन ई मौजूद होने के चलते इसके कई फायदे हैं. ये बालों का टूटने से बचाता है. बता दें आर्गन ऑयल को बालों की देखभाल के लिए घर पर ही कई तरीकों से इस्तेमाल में लिया जा सकता है. दरअसल, आर्गन को हेयर केयर के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है, जैसे शैम्पू, कंडीशनर्स और हेयर मास्क. आज हम कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो आर्गन ऑयल से बने हैं और वह हेयर केयर में काफी मदद कर सकते हैं.
इन आर्गन ऑयल प्रोडक्ट्स को आज ही खरीदें!
अपने बालों को आर्गन ऑयल प्रोडक्ट्स से दे बेहतर केयर!
1. Moroccanoil Treatment Hair Oil
Morrocanoil Treatment hair oil ड्राई और डल हेयर को रिपेयर करके उन्हें हेल्दी बनाने में मदद करता है. इसे बालों में पोषण देने के लिए आप इस्तेमाल में ला सकते हैं.
2. StBotanica Moroccan Argan Hair Oil
इस प्रोडक्ट में आर्गन, जोजोबा, बादाम के गुण मौजूद हैं. इससे बालों और सिर की सतह को अच्छे से मालिश करें. इसके बाद बालों को गर्म पानी के टॉवेल से ढक लें और कुछ समय बाद उन्हें धो लें.
3. L'Oreal Paris Extraordinary Oil Hair Serum
आर्गन ऑयल से बने इस सीरम को बालों के लिए जरूर यूज में लें. ये हेयर में कुछ ही पलों में शाइन देने में सक्षम है.
4. Mamaearth Argan Hair Mask
अगर आप कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स बालों में इस्तेमाल कर चुके हैं और अब उन्हें नुकसान से बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑयलिंग ही काफी नहीं होगी. Mamaearth Argan hair mask बालों में लगाए और उन्हें हेल्दी रखें.
5. OGX Moroccan Argan Oil Shampoo + Conditioner Combo Pack The OGX
Moroccan Argan Oil shampoo and conditioner उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं, जिनके बाल ड्राई और लगातार टूट रहे हैं. शैम्पू बालों को हेल्दी बनाता है और कंडीशनर उन्हें नई शाइन देता है.
6. Argan Oil Shampoo & Conditioner Combo Pack
इस शैम्पू और कंडीशनर के इस कॉम्बो पैक में आर्गन ऑयल के कई गुण मौजूद हैं. इससे बालों की बेहतर केयर करें.
7. Himalayan Organics Moroccan Argan Oil for Hair Growth
इस ऑर्गन ऑयल से बालों की मालिश करें और उनकी ग्रोथ को बेहतर बनाएं.
अमेजन पर आर्गन ऑयल से बने दूसरे प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.