एक परफेक्ट ज्वैलरी आपके किसी भी आउटफिट को स्पेशल बना सकती है. जिनमें पेंडेंट्स खास भूमिका निभाते हैं. इससे भी ज्यादा खास बात तब होती है जब ये पेंडेंट किसी मेटल या स्टोन से बने होते हैं. खूबूसरत पेंडेट्स किसी भी मौके पर किसी भी आउटफिट के साथ पहने जा सकते हैं. फिर चाहे वो इंडियन हो या वेस्टर्न आउटफिट. पेडेंट हर आउटफिट के साथ खूबसूरत लगता है. इसके अलावा पेडेंट एक ऐसी ज्वैलरी है जो आप किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं. क्योंकि कोई महिला कभी ये नहीं कहती कि उसके पास ढेर सारी ज्वैलरी है. महिलाओं के पास चाहे कितनी भी ज्वैलरी क्यों न हों, उनके लिए वो हमेश कम ही होती है.
Ideal Regular Wear Pendants For You
ये पेंडेंट्स आपके आउटफिट देंगे जरूर बनाएंगे खास.
1. Zeya Yellow Gold Branch Pendant
18 कैरेट गोल्ड से बना ये पेंडेट फ्लोरल डिजाइन में जिरकोनिया पत्थरों से शाखाओं के शेप में बनाया गया है.
जड़ों के आकार का पेंडेट
ये पेंडेट आप किसी भी कैजुअल वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकते हैं.
2. Clara Certified Yellow Sapphire Good Luck Pendant
ये येलो सफायर बर्थस्टोन पेंडेंट ग्लोड पॉलिश से बना है और मेटल का है.
येलो सफायर बर्थस्टोन पेंडेंट
येलो सफायर सितंबर में जन्मे लोगों का बर्थस्टोन होता है और इसे आप किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं.
3. Stylori Mokya Engulfed 18k Gold And Diamond Pendant
ये पेंडेंट 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड का बना है और इसकी डिजाइन काफी यूनीक है.इस पर हीरे भी जड़े हैं.
हीरे से जड़ा व्हाइट गोल्ड पेंडेंट
ये पेंडेंट आप किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं.
4. Pristine Fire Yellow Gold And Diamond Pendant
ये पेंडेंट 14 कैरेट गोल्ड का बना है और इसमें हीरे जड़े हैं, जो कि ए एल्फाबेट के शेप में बना है.
एल्फाबेट ए के आकार का पेंडेंट
ये पेंडेंट आप किसी को भी उसके बर्थडे पर गिफ्ट कर सकते हैं. इसे किसी भी मौके पर पहना जा सकता है.
To browse more pendant on Amazon, click here.
CommentsDisclaimer: The Swirlster Picks team writes about stuff we think you'll like. Swirlster has affiliate partnerships, so we get a share of the revenue from your purchase.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.