विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2020

इन 5 क्रीम लिपस्टिक की खूबियां जानकर आप इन्हें नहीं कह पाएंगी न!

होंठों को बेस्ट लुक देने में लिप कलर काफी अहम माने जाते हैं.

इन 5 क्रीम लिपस्टिक की खूबियां जानकर आप इन्हें नहीं कह पाएंगी न!
इन क्रीम लिपस्टिक से बढ़ाएं होंठों की खूबसूरती

होंठों को बेस्ट लुक देने में लिप कलर काफी अहम माने जाते हैं, लेकिन मार्केट में इनकी भरमार होने की वजह से सही प्रोडक्ट का चुनाव करना थोड़ा मुशकिल हो जाता है. दरअसल, होंठों के लिए लिप कलर्स के ग्लॉसी से मैट और लिक्विड से सॉलिड फॉर्मेट में कई फॉर्मूले मौजूद हैं और आप किन तरीकों को अपनाती है ये काफी अहम रहता है. लेकिन क्या आप जानती है क्रीम लिपस्टिक भी होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक सही ऑप्शन साबित हो सकती है. ज्यादातर आपने लिक्विड और सॉलिड फॉर्मूले वाली लिपस्टिक के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको ऐसी 5 क्रीम लिपस्टिक की जानकारी देंगे, जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में काफी अहम रोल निभा सकती हैं!

ये हैं वो 5 क्रीम लिपस्टिक्स

अपने होंठों के जरिए खूबसूरती बढ़ाने के इन 5 क्रीम लिपस्टिक्स को अपनाएं.

1. Elle 18 Color Pops Lipstick

ये एक न्यूड फिक्स शेड में मिलने वाली लिपस्टिक है, जिसमें हाई कलर पे ऑफ का फॉर्मूला मिला हुआ है.

ये होंठों को आसानी से कवर करके एक मैट लूक देती है.

इसकी खासियत है कि एक बार लगाने पर ये होंठों पर आसानी से फैल जाती है और एक स्मूथ मैट लुक देती है.

2. MAT Combo Creamy Matte Lipstick Set

इस क्रीमी लिक्विड फॉर्मूले वाली लिपस्टिक में 12 मिनिएचर पिगमेंट शेड्स शामिल हैं.

ये होंठों को पलभर में बेस्ट लुक देगी

इस लिपस्टिक की खासियत है कि ये कई तरह की शेड्स में उपलब्ध है और इसे लगाकर आप एक स्मूथी और मैट लुक पा पाएंगी.

3. Colorbar Velvet Matte Lipstick

ये एक डीप रफ शेड वाली लिपस्टिक है, जिससे आसानी से मैट लुक पाई जा सकती है.

स्मज-प्रूफ रेड मेप लिपस्टिक

क्रीमी टेक्चर की खासियत के साथ मिलने वाली इस लिपस्टिक में जोजोबा ऑलय, विटामिन ई और शिया बटर मिला हुआ है.

4. Faces Canada Ultime Pro HD Intense Matte Primer + Lipsticks

ये क्रॉयोन लिपस्टिक है जिसमें प्राइमर मिला हुआ है और इसका सिल्की क्रमी फॉर्मूला इसे दूसरों से काफी स्मूथ बनाता है.

इसमें प्राइमर मिला हुआ है और ये एक लॉन्ग-लास्टिंग क्रीम लिपस्टिक है.

इस पिंक लिपस्टिक की मदद से बेहतर लुक तो पाई जाती है, साथ ही ये कोई दाग या धब्बा भी नहीं छोड़ती.

5. Lakme Absolute Argan Oil Lip Color

ये एक बटरी कैरेमल शेड वाली लिपस्टिक है, जिसमें आर्गन ऑयल मिला हुआ है. इसकी मदद से ग्लॉसी शाइन पाई जा सकती है.

ये आर्गन ऑयल के साथ मिलाकर बनाई गई क्रीम लिपस्टिक है.

इसकी खासियत है कि ये आसानी से होंठों में फैलने के अलावा उन्हें लंबे समय तक हाइड्रेट भी रखती है और ये पोषण पाने का बेहतर तरीका भी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: