विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2020

हर तरह की स्किन टोन पर सूट करती हैं ये 5 रेड लिपस्टिक!

ऐसा देखा गया है कि स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक का चुनाव करना काफी मुश्किल हो जाता है

हर तरह की स्किन टोन पर सूट करती हैं ये 5 रेड लिपस्टिक!
रेड लिपस्टिक से बढ़ाएं होंठों की खूबसूरती

डिजाइनर कोको चैनल से लेकर अभिनेत्री ग्विनिथ पाल्ट्रो तक अपनी होंठों को खूबसूरती बढ़ाने के लिए हर तरह के तरीके आजमाती हैं. चाहे पार्टी में जाना हो या ऑफिस होंठों की खूबसूरती हर किसी के लिए काफी मायने रखती है. अब बात की जाएं इनकी खूबसूरती कैसे बढ़ाई जाए तो इसका जवाब है लिपस्टिक. लेकिन किसी लिपस्टिक का चुनाव किया जाए ये कन्फ्यूजन अकसर परेशान करती है. ऐसा देखा गया है कि स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक का चुनाव करना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन हम आपको ऐसी पांच रेड लिपस्टिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर तरह की स्किन टोन पर सूट कर सकती हैं.

हेल्थ ही नहीं स्किन और हेयरकेयर में भी मददगार हैं अदरक-लहसुन, जानें फायदे

जानें उन 5 रेड लिपस्टिक के बारे में जिन्हें आप जरूर चुनें

1. Maybelline Creamy Matte

ये क्रीमी मेट रेंज की एक बरगंडी ब्लश शेड है. इसमें डार्क मैरून शेड मिक्स है, जिसमें ब्राउन अंडरटोन भी शामिल है. इसकी खास बात है कि इसमें शहद के गुण मौजूद हैं जो होंठों को हाइड्रेट रखता है. इसका आईलाइनर भी आता है.

मेट मैरून लिपस्टिक

इस मैरून लिपस्टिक में क्रीमी फॉर्मूला मौजूद है जो होंठों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है. साथ ही इसकी कीमत भी एफोर्डेबल है.

2. Lakme Enrich Matte

ये ब्रांड की आरएम18 शेड है, जो होंठों पर आसानी से लग सकती है.

बजट रेड लिपस्टिक

इस रेड लिपस्टिक की खासियत है कि ये आसानी से होंठों पर लग जाती है और एक सॉफ्ट मेट फिनिश देती है.

3. Lakme 9 to 5 Primer Matte

शेड क्रीमसन क्यू एक पिंक टोन्ड रेड शेड लिपस्टिक है. इसकी खासियत है कि एक ट्यूब में इसमें दोनों शेड मौजूद है.

मेट लिपस्टिक विद प्राइमर

इस रेड मेट लिपस्टिक में प्राइमर मौजूद होता है, जो इसे होंठों पर लंबे समय तक लगे रहने में मदद करता है.

4. Maybelline Liquid Lipstick

ये एक ओरेंज रेड शेड लिक्विड लिपस्टिक प्रोडक्ट है. भले ही ये पतला दिखता हो, लेकिन होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेस्ट प्रोडक्ट है.

लंबे समय तक चलने वाली रेड लिपिस्टक

इस रेड लिक्विड लिपस्टिक की खासियत है कि ये आसानी से होंठों पर लगाई जा सकती है और ये लंबे समय तक होंठों पर लगी रह सकती है.

5. L'Oreal Color Riche

ये ब्रांड का रफ शेड है जिसमें रेड कलर मौजूद है. इसकी खासियत है कि ये होंठों को ड्राई होने से बचाता है और उन्हें हाइड्रेट रखता है.

डीप रेड लिपस्टिक

ये एक मेट लिपस्टिक है और ये लगने के बाद होंठों पर जरा भी परेशानी आने नहीं देती.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: